करनाल के गढ़ी बीरबल गांव बस स्टैंड पर स्कूली विद्यार्थियों ने बसों को रोक कर अपना रोष प्रकट किया. जिसके बाद रोडवेज विभाग के अधिकारी और मंत्री कर्णदेव के आश्वासन के बाद छात्रों ने बसों को जाने दिया.
गौरतलब है कि इससे पहले भी छात्रों द्वारा कई बार बसों को रोका गया है. उसके बावजूद इन बसों की समय सारिणी को ठीक नहीं किया गया.
जिसके चलते शिनवार को इसी मार्ग से गुजर रहे खाद्य आपूर्ति मामले मंत्री कर्णदेव कांबोज ने इनकी समस्या को सुना ओर तुरंत परिवहन विभाग के जीएम को आदेश दिये.