ETV Bharat / state

करनालः लॉकडाउन में छात्र ने कार के पहिये और कबाड़ से बनाई साइकिल, ये है खासियत

करनाल में एक छात्र ने लॉकडाउन में अपने भाई और पिता की मदद से एक अद्भुत साइकिल तैयार की है. इस साइकिल में कार के पहिए लगाए हैं.

student made model cycle in karnal
करनाल मॉडल साइकिल
author img

By

Published : Jun 21, 2020, 4:57 PM IST

करनाल: कोरोना काल में स्कूल बंद पड़े हैं. ऐसे में सभी छात्र घर पर हैं. अधिकतर छात्र पूरे-पूरे दिन इंटरनेट पर लगे रहते हैं, लेकिन वो क्या सीखते हैं? ये उन पर निर्भर करता है. कुछ इंटरनेट का सदुपयोग करते हैं तो कुछ बस यू हीं वीडियो देखकर अपना समय जाया कर देते हैं. वहीं कुछ छात्र वीडियो के माध्यम से भी सीखते हैं. करनाल के एक छात्र ने वीडियो से सीखकर अद्भुत कारनामा किया है.

करनाल के रामनगर इलाके के दो जसमीत और साहिब नाम के छात्रों ने इंटरनेट पर वीडियो देखकर वेस्ट मटेरियल का प्रयोग करते हुए कार के पहियों से एक मॉडल साइकिल तैयार की है. दोनों सगे भाइयों ने 6 दिन में 3 घंटे रोजाना काम करते हैं. छात्रों ने अपने पिता गुरुदेव की वेल्डिंग दुकान में पड़े कबाड़ से ये मॉडल साइकिल तैयार की है. इस साइकिल पर अभी रंग रोगन होना बाकी है.

युवक ने बनाई कार के पहियों वाली साइकिल, ये है खासियत

साइकिल में प्रयोग मटेरियल

  • साइकिल में पुरानी साइकिल का हैंडल प्रयोग किया गया है.
  • कार की रिम और पहिए प्रयोग किए गए हैं.
  • बेरिंग और गेयर का प्रयोग किया गया है.

ये भी पढ़ें:-मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने योग कर प्रदेशवासियों को दी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं

जब साइकिल को लेकर जसमीत से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उसने वीडियो देखकर ये मॉडल साइकिल तैयार की है. उसने इंटरनेट की मदद से ये पूरा मॉडल तैयार किया था. साथ ही उसने बताया कि उसके भाई और पिता ने इस काम में उसकी बहुत मदद की है. इस साइकिल को बनाने में अबतक करीब 12 हजार रुपये का खर्च आया है.

करनाल: कोरोना काल में स्कूल बंद पड़े हैं. ऐसे में सभी छात्र घर पर हैं. अधिकतर छात्र पूरे-पूरे दिन इंटरनेट पर लगे रहते हैं, लेकिन वो क्या सीखते हैं? ये उन पर निर्भर करता है. कुछ इंटरनेट का सदुपयोग करते हैं तो कुछ बस यू हीं वीडियो देखकर अपना समय जाया कर देते हैं. वहीं कुछ छात्र वीडियो के माध्यम से भी सीखते हैं. करनाल के एक छात्र ने वीडियो से सीखकर अद्भुत कारनामा किया है.

करनाल के रामनगर इलाके के दो जसमीत और साहिब नाम के छात्रों ने इंटरनेट पर वीडियो देखकर वेस्ट मटेरियल का प्रयोग करते हुए कार के पहियों से एक मॉडल साइकिल तैयार की है. दोनों सगे भाइयों ने 6 दिन में 3 घंटे रोजाना काम करते हैं. छात्रों ने अपने पिता गुरुदेव की वेल्डिंग दुकान में पड़े कबाड़ से ये मॉडल साइकिल तैयार की है. इस साइकिल पर अभी रंग रोगन होना बाकी है.

युवक ने बनाई कार के पहियों वाली साइकिल, ये है खासियत

साइकिल में प्रयोग मटेरियल

  • साइकिल में पुरानी साइकिल का हैंडल प्रयोग किया गया है.
  • कार की रिम और पहिए प्रयोग किए गए हैं.
  • बेरिंग और गेयर का प्रयोग किया गया है.

ये भी पढ़ें:-मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने योग कर प्रदेशवासियों को दी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं

जब साइकिल को लेकर जसमीत से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उसने वीडियो देखकर ये मॉडल साइकिल तैयार की है. उसने इंटरनेट की मदद से ये पूरा मॉडल तैयार किया था. साथ ही उसने बताया कि उसके भाई और पिता ने इस काम में उसकी बहुत मदद की है. इस साइकिल को बनाने में अबतक करीब 12 हजार रुपये का खर्च आया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.