करनाल: सीएम सिटी करनाल में स्टेट विजिलेंस टीम ने एक पुलिस कर्मचारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार (karnal policeman bribe arrest) किया है. आरोपी पुलिसकर्मी दो गुटों में समझौता करवाने की एवज में 20 हजार रुपये की रिश्वत ले रहा था. आरोपी पुलिस कर्मचारी करनाल सेक्टर-4 चौकी में कार्यरत है. आरोपी का नाम मनोज कुमार है.
मिली जानकारी के अनुसार दो गुटों में कोई विवाद चल रहा था. दोनों पक्षों में अब समझौता होना था, लेकिन पुलिस कर्मचारी अपनी जेब भरने में जुटा हुआ था. पुलिसकर्मी द्वारा समझौते के नाम पर एक गुट से पैसों की डिमांड की गई. 20 हजार रुपये में बात तय हुई और उसके बाद शिकायतकर्ता ने इस बात की जानकारी विजिलेंस की टीम को दी. विजिलेंस की टीम अलर्ट हुई और जब आरोपी पुलिसकर्मी ने 20 हजार रुपये लिए तो स्टेट विजिलेंस की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें- सिपाही पेपर लीक मामले में 7 और गिरफ्तार, 6 आरोपियों को लिया गया रिमांड पर
स्टेट विजिलेंस ब्यूरो डीएसपी रामदत्त ने कहा कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. स्टेट विजिलेंस टीम ने लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि किसी मामले में रिश्वत देने की जरूरत नहीं है. अगर कोई काम करने के बदले सरकारी अधिकारी या कर्मचारी रिश्वत मांगता है तो हमें शिकायत दें.