करनाल: खालिस्तानी कट्टर नेता अमृतपाल सिंह कहां है, इस बात की जानकारी ना पुलिस के पास और ना ही उसके समर्थकों के पास. पुलिस कह रही है वो अभी गिरफ्तार नहीं हुआ है. उसके साथियों को गिरफ्तार किया गया है. जिन्हें अलग अलग जगह पर रखा है. वहीं, उसके समर्थन में इकट्ठे हो रहे लोग कह रहे हैं, कि उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पर जानकारी नहीं दे रहे, ऐसे में ये अभी असमंजस की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में अमृतपाल के समर्थन में अब हरियाणा में अलग-अलग जगह लोग उतर रहे हैं.
करनाल में मंगलवार को डेरा कार सेवा सिख समाज के लोगों की तरफ से बैठक की गई. ये बैठक सिख बंदी जो जेल में बंद है, उनको छुड़ाने को लेकर और अमृतपाल के समर्थन में की गई. इस बैठक में अलग-अलग गांवों से अलग-अलग गुरुद्वारों से सिख समाज के लोग और गुरुद्वारों का संचालन करने वाले संचालकों ने हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि सरकार शांति भंग करने का प्रयास कर रही है. अमृतपाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया हुआ है. पर वो लोग बता नहीं रहे हैं कि अमृतपाल कहां पर है.
सिख समाज के लोगों का कहना ये भी है कि सरकार अमृतपाल को गिरफ्तार करना ही क्यों चाहती है. अमृतपाल सिंह सरकार का काम कर रहा है. युवाओं से नशा छुड़वा रहा है जो कि सरकार का काम है. उन्होंने कहा कि अमृतपाल सिंह को खालिस्तानी और आतंकवादी दिखाया जा रहा है जो कि एकदम गलत है. उन्होंने ये भी कहा कि हम देश विरोध नहीं है इसी देश के निवासी है. लेकिन अमृतपाल सिंह के साथ गलत व्यवहार किया जा रहा है जो कि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
अगर अमृतपाल से पूछताछ करनी थी तो उसे किसी जगह बुला लिया जाता. इस तरीके से उसके पीछे पुलिस फोर्स लगाना गलत है. वो सिख समाज के लोगों के हक की बात कर रहा था. अगर उसके पास हथियार मिल भी गए तो क्या हो गया. उन्होंने कहा कि मोहाली में जो मोर्चा लगा हुआ है, हम वहां 25 मार्च को जाएंगे. उन्होंने कहा कि हम अमृतपाल के समर्थन में अपनी बात रखेंगे. इतना ही नहीं सिख बंदी जो जेल में बंद हैं, उनके हक की बात भी वहां मंच पर रखी जाएगी. बहराल अमृतपाल के समर्थन में करनाल में लोगों ने अब इकट्ठे होकर फैसला ले लिया है. लोगों में सरकार के प्रति गुस्सा है और उनका कहना है कि सरकार और प्रशासन बताए कि अमृतपाल कहां है.
ये भी पढ़ें: Unrest in Punjab: पंजाब पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह, भगोड़ा घोषित