ETV Bharat / state

पंचतत्व में विलीन हुए शहीद बलजीत, लोगों ने लगाए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे - पंचतत्व में विलीन

विधायक हरविंदर कल्याण ने कहा कि शहीद बलजीत ने आतंकवाद के खिलाफ और देश की एकता अखंडता की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर किए हैं. उनकी शहादत को पूरा राष्ट्र सलाम करता है. सरकार हर तरीके से शहीद के परिवार के साथ है.

पंचतत्व में विलीन हुए शहीद बलजीत
author img

By

Published : Feb 13, 2019, 6:10 PM IST

करनाल: शहीद हवलदार बलजीत का उनके पैतृक गांव डिंगर माजरा में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. हजारों लोगों ने शहीद बलजीत को नम आखों से विदाई दी. इस दौरान लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.

इस दौरान तामाम प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद रहे. बता दें कि शहीद बलजीत 50 राष्ट्रीय राइफल में हवलदार के पद पर तैनात थे. श्रीनगर के पुलवामा में आतंकवादियों से लोहा लेते वक्त वो शहीद हो गए.

Shaheed Baljeet was cremated
पंचतत्व में विलीन हुए शहीद बलजीत

undefined
11 फरवरी की रात 2.30 बजे सेना के जवानों को पुलावामा के पास तीन आतंकवादियों के घुसे होने की सूचना मिली. बलजीत अपने साथी जवानों के साथ आतंकवादियों की घेराबंदी के लिए पहुंचे. आतंकवादियों को सेना के आने की भनक लग गई. जिसके बाद आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी.

हवलदार बलजीत अपने ऑफिसर जेसीओ के साथ सर्च अभियान की अगुवाई में शामिल थे. इस मुठभेड़ में बलजीत ने एक आतंकवादी को फायर कर मार गिराया, लेकिन सामने से आतंकवादियों की फायरिंग में बलजीत सिंह को दो गोली लगी. एक गोली अन्य साथी सिपाही को लगी.

दोनों को सेना अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया. जहां दोनों सिपाही शहीद हो गए. मेजर जरनल एनएस निज्जर ने कहा बलजीत बहादुर सिपाही थे. मैं उनके पिता को सेल्यूट करता हूं. जिन्होंने इतना दुख सहन किया.विधायक हरविंदर कल्याण ने कहा कि शहीद बलजीत ने आतंकवाद के खिलाफ और देश की एकता अखंडता की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर किए हैं. उनकी शहादत को पूरा राष्ट्र सलाम करता है. सरकार हर तरीके से शहीद के परिवार के साथ है.

पंचतत्व में विलीन हुए शहीद बलजीत
undefined

विधायक हरविंदर कल्याण ने कहा कि शहीद बलजीत ने आतंकवाद के खिलाफ और देश की एकता अखंडता की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर किए हैं. उनकी शहादत को पूरा राष्ट्र सलाम करता है. सरकार हर तरीके से शहीद के परिवार के साथ है.

करनाल: शहीद हवलदार बलजीत का उनके पैतृक गांव डिंगर माजरा में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. हजारों लोगों ने शहीद बलजीत को नम आखों से विदाई दी. इस दौरान लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.

इस दौरान तामाम प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद रहे. बता दें कि शहीद बलजीत 50 राष्ट्रीय राइफल में हवलदार के पद पर तैनात थे. श्रीनगर के पुलवामा में आतंकवादियों से लोहा लेते वक्त वो शहीद हो गए.

Shaheed Baljeet was cremated
पंचतत्व में विलीन हुए शहीद बलजीत

undefined
11 फरवरी की रात 2.30 बजे सेना के जवानों को पुलावामा के पास तीन आतंकवादियों के घुसे होने की सूचना मिली. बलजीत अपने साथी जवानों के साथ आतंकवादियों की घेराबंदी के लिए पहुंचे. आतंकवादियों को सेना के आने की भनक लग गई. जिसके बाद आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी.

हवलदार बलजीत अपने ऑफिसर जेसीओ के साथ सर्च अभियान की अगुवाई में शामिल थे. इस मुठभेड़ में बलजीत ने एक आतंकवादी को फायर कर मार गिराया, लेकिन सामने से आतंकवादियों की फायरिंग में बलजीत सिंह को दो गोली लगी. एक गोली अन्य साथी सिपाही को लगी.

दोनों को सेना अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया. जहां दोनों सिपाही शहीद हो गए. मेजर जरनल एनएस निज्जर ने कहा बलजीत बहादुर सिपाही थे. मैं उनके पिता को सेल्यूट करता हूं. जिन्होंने इतना दुख सहन किया.विधायक हरविंदर कल्याण ने कहा कि शहीद बलजीत ने आतंकवाद के खिलाफ और देश की एकता अखंडता की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर किए हैं. उनकी शहादत को पूरा राष्ट्र सलाम करता है. सरकार हर तरीके से शहीद के परिवार के साथ है.

पंचतत्व में विलीन हुए शहीद बलजीत
undefined

विधायक हरविंदर कल्याण ने कहा कि शहीद बलजीत ने आतंकवाद के खिलाफ और देश की एकता अखंडता की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर किए हैं. उनकी शहादत को पूरा राष्ट्र सलाम करता है. सरकार हर तरीके से शहीद के परिवार के साथ है.

13 _JAN_KARNAL_SHAHID SANIK SANSKAR _7 _FILES

स्टोरी  -  13 _JAN_KARNAL_SHAHID SANIK SANSKAR _8 _FILES

स्टोरी  -   शहीद हवलदार बलजीत का पार्थिव शरीर पहुंचा उनके ही पैतृक गांव डिंगर माजरा में, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम अंतिम संस्कार,जिले का प्रशासन अमला पहुंचा मौके पर ,हजारो की संख्या में पहुंचे लोगो ने नम आँखों ने शहीद बलजीत को दी विधाई ,शहीद बलजीत अमर रहे पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगे नारे ,शहीद का बेटा अरनव हाथो में फूल लिए कर रहा था पिता का इन्तजार और खूब रोया, दी अपने पिता को मुखाअग्नि और पिता ने कहा बेटे की शहादत पर गर्व,पति के पार्थिव शरीर को देख पत्नी भी बिलख बिलख कर रोई,मेजर जरनल एन एस निज्जर ने कहा बलजीत बहादुर सिपाही था ,बलजीत के पिता को करता हूँ सल्यूट जिन्होंने बहादुरी के साथ इस दुःख को सहन किया। 

एंकर  -  जैसे ही शहीद बलजीत का शव गांव में पहुंचा तो पूरा गांव बलजीत के घर और आसपास एकत्रित हो गया। पत्नी अरुणा अपने पति के पार्थिव शरीर को देख बिलख बिलख कर  रोने लगी। जिले का प्रशासन अमला मौके पर पहुंचा।  हजारो की संख्या में पहुंचे लोगो ने नम आँखों ने शहीद बलजीत को विधाई दी। ग्रामीणों ने  शहीद बलजीत अमर रहे पाकिस्तान मुर्दाबाद के  नारे लगाए ,शहीद का बेटा अरनव हाथो में फूल लिए पिता का इन्तजार कर रहा था और खूब रोया रोते हुए  अपने पिता को मुखाअग्नि दी।  पिता ने कहा बेटे की शहादत पर गर्व  मुझे। 

गौरतलब है कि करनाल के गांव डिंगर माजरा का 50 राष्ट्रीय राईफल में हवलदार के पद पर तैनात 35 वर्षीय जवान बलजीत सिंह पुत्र किशनचंद श्रीनगर के पुलवामा में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गया था। हवलदार बलजीत सिंह इस समय श्रीनगर के पुलवामा में 50 राष्ट्रीय राईफल मेें तैनात था। 11 फरवरी रात्रि को 2.30 बजे उनकी सेना के जवानों को पुलावामा के पास तीन आतंकवादियों के घुसे होने की सूचना पहुंची, तो वह अपने साथी जवानों के साथ आतंकवादियों की घेराबंदी के लिए पहुंचे। इस दौरान आतंकवादियों को सेना के निकट आने की भनक लग गई व अपनी ओर से अंधेरे में फायर शुरू कर दिए। इधर हवलदार बलजीत अपने आफिसर जे.सी.ओ. के साथ सर्च अभियान की अगुवाई में शामिल था। इस मुठभेड़ में बलजीत ने एक आतंकवादी को फायर कर मार गिराया, लेकिन सामने से आतंकवादियों की फायरिंग में बलजीत सिंह को दो गोली लगी व एक अन्य साथी सिपाही को गोली लगी। जिसके बाद साथी सैनिक तुरंत सेना के अस्पताल दोंनो गोली लगने से घायल जवानों को लेकर पहुंचे। लेकिन तब तक हवलदार बलजीत व उसका दूसरा साथी सिपाही शहीद हो चुके थे। 
 

वीओ - मेजर जरनल एन एस निज्जर ने कहा बलजीत बहादुर सिपाही था ,बलजीत के पिता को करता हूँ सल्यूट जिन्होंने बहादुरी के साथ इस दुःख को सहन किया।
 
वीओ - विधायक हरविंदर कल्याण ने कहा कि शहीद बलजीत ने आतंकबाद के खिलाफ और देश की एकता अखंडता की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछवर किये है।उनकी शहादत को आज पूरा राष्ट्र सलाम करता है ,सरकार हर तरीके से शहीद के परिवार के साथ है।   हरियाणा सरकार की तरफ से अलग से शहीदों के परिवारों को आर्थिक सहायता जो सुनिश्चित की गई है बहुत जल्द उसको पूरा किया जाएगा 

शोकाकुल लोगो में पहुंचे मुस्लिम जाती से संबन्ध  रखने बाले एक व्यक्ति ने भी शहीद बलजीत को अपनी श्रदांजलि देते हुए कहा कि शहीद बलजीत अमर रहे ,इस्लामाबाद की हकूमत चकनाचूर हो जाए ,   

\
बाईट     -   मेजर जरनल - एन एस निज्जर
बाईट     -   विधायक -   हरविंदर कल्याण 


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.