ETV Bharat / state

gita festival 2021: भारत का सबसे बड़ा पराठा बना पहली पसंद, तीन खाने पर मिलेगी बुलेट बाइक

अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 2021 का आज अंतिम दिन है. इस गीता महोत्वस में पराठां स्टॉल आकर्षण का केंद्र बनी है. रॉयल पराठा जंक्शन गीता महोत्सव (royal paratha junction gita mahotsav) में लोगों की पहली पसंद बना हुआ है.

gita mahotsav kurukshetra
gita mahotsav kurukshetra
author img

By

Published : Dec 19, 2021, 10:47 AM IST

कुरुक्षेत्र: अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में देश की सांस्कृतिक विविधता देखने को मिल रही है. यहां पर देश भर से कलाकार आकर अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं. ये कलाकार धर्मनगरी में आए हुए सैलानियों का मनोरंजन कर रहे हैं. इतना ही नहीं खाने-पीने की स्टॉल को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. रॉयल पराठा जंक्शन गीता महोत्सव (royal paratha junction gita mahotsav) में चर्चा का विषय बना है. स्टॉल लगाने वाले लोगों का दावा है कि वो भारत का सबसे बड़ा पराठा बनाते हैं.

जो इनके बनाए तीन पराठे 50 मिनट में खा लेगा तो स्टॉल की तरफ से उसे 1 लाख रुपये का नकद इनाम और एक बुलेट बाइक इनाम के तौर पर देंगे. इतना ही नहीं 50 मिनट में तीन पराठा खाने वाले इंसान को उनके ढाबे पर जिंदगी भर फ्री में खाना मिलेगा. स्टॉल संचालक के मुताबिक एक पराठा 30 इंच का होता है जिसका वजन लगभग दो किलो होता है. आलू, गोभी, मूली करीब 58 तरीकों का पराठा बनाया जाता है.

भारत का सबसे बड़ा पराठा बना पहली पसंद

स्टॉल संचालक ने बताया कि वो मूल रूप से रोहतक के रहने वाले हैं. जो लंबे समय से ढाबे के जरिए रोजगार चला रहे हैं. उनकी खास पहचान उनका बड़ा पराठा है. उन्होंने दावा किया है कि ये भारत का सबसे बड़ा पराठा (india largest paratha) है. भारत में कई ऐसी जगह हैं जहां पराठा खाने पर इनाम दिया जाता है, लेकिन इस स्टॉल के संचालक का दावा है कि सबसे ज्यादा इनाम हम ही देते हैं.

ये भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 2021: हरियाणा पवेलियन बना आकर्षण का केंद्र, खान-पान से लेकर पहनावे तक में दिखी हरियाणवीं झलक

पराठों का स्टॉल लगाने वाले ने बताया कि अभी तक एक ही इंसान उनके बने तीन पराठें 50 मिनट के अंदर खा पाया है. तब उन्होंने गीता महोत्सव में नहीं बल्कि कहीं ओर स्टॉल लगाई थी. जिसे उनकी तरफ से इनाम दिया गया. स्टॉल संचालक के मुताबिक गीता महोत्सव में कई लोग उनका चेलैंज ले चुके हैं, लेकिन वो दो या ढाई पराठा ही खा पाते हैं. तीन पराठे 50 मिनट के अंदर कोई भी अभी तक गीता महोत्सव में नहीं खा पाया है. स्टॉल संचालक ने बताया कि जहां भी इस तरीके के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. वहां पर हम अपना स्टॉल जरूर लगाते हैं. और पराठा खाने का चैलेंज लिखित रूप में वहां पर देते हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करे etvbharatapp

कुरुक्षेत्र: अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में देश की सांस्कृतिक विविधता देखने को मिल रही है. यहां पर देश भर से कलाकार आकर अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं. ये कलाकार धर्मनगरी में आए हुए सैलानियों का मनोरंजन कर रहे हैं. इतना ही नहीं खाने-पीने की स्टॉल को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. रॉयल पराठा जंक्शन गीता महोत्सव (royal paratha junction gita mahotsav) में चर्चा का विषय बना है. स्टॉल लगाने वाले लोगों का दावा है कि वो भारत का सबसे बड़ा पराठा बनाते हैं.

जो इनके बनाए तीन पराठे 50 मिनट में खा लेगा तो स्टॉल की तरफ से उसे 1 लाख रुपये का नकद इनाम और एक बुलेट बाइक इनाम के तौर पर देंगे. इतना ही नहीं 50 मिनट में तीन पराठा खाने वाले इंसान को उनके ढाबे पर जिंदगी भर फ्री में खाना मिलेगा. स्टॉल संचालक के मुताबिक एक पराठा 30 इंच का होता है जिसका वजन लगभग दो किलो होता है. आलू, गोभी, मूली करीब 58 तरीकों का पराठा बनाया जाता है.

भारत का सबसे बड़ा पराठा बना पहली पसंद

स्टॉल संचालक ने बताया कि वो मूल रूप से रोहतक के रहने वाले हैं. जो लंबे समय से ढाबे के जरिए रोजगार चला रहे हैं. उनकी खास पहचान उनका बड़ा पराठा है. उन्होंने दावा किया है कि ये भारत का सबसे बड़ा पराठा (india largest paratha) है. भारत में कई ऐसी जगह हैं जहां पराठा खाने पर इनाम दिया जाता है, लेकिन इस स्टॉल के संचालक का दावा है कि सबसे ज्यादा इनाम हम ही देते हैं.

ये भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 2021: हरियाणा पवेलियन बना आकर्षण का केंद्र, खान-पान से लेकर पहनावे तक में दिखी हरियाणवीं झलक

पराठों का स्टॉल लगाने वाले ने बताया कि अभी तक एक ही इंसान उनके बने तीन पराठें 50 मिनट के अंदर खा पाया है. तब उन्होंने गीता महोत्सव में नहीं बल्कि कहीं ओर स्टॉल लगाई थी. जिसे उनकी तरफ से इनाम दिया गया. स्टॉल संचालक के मुताबिक गीता महोत्सव में कई लोग उनका चेलैंज ले चुके हैं, लेकिन वो दो या ढाई पराठा ही खा पाते हैं. तीन पराठे 50 मिनट के अंदर कोई भी अभी तक गीता महोत्सव में नहीं खा पाया है. स्टॉल संचालक ने बताया कि जहां भी इस तरीके के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. वहां पर हम अपना स्टॉल जरूर लगाते हैं. और पराठा खाने का चैलेंज लिखित रूप में वहां पर देते हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करे etvbharatapp

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.