करनाल में व्यापारी से दिन-दहाड़े साढ़े तीन लाख रुपये की लूट - व्यापारी से लूट तरावड़ी करनाल
करनाल के तरावड़ी कस्बे की अनाज मंडी में बदमाशों ने व्यापारी से लूट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाश आढ़ती से साढ़े तीन लाख रुपये लूटकर फरार हो गए.
करनाल: तरावड़ी कस्बे की सब्जी मंडी में अज्ञात बदमाशों ने लाखों रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाश एक आढ़ती से साढ़े 3 लाख रुपयों से भरा थैला छीनकर फरार हो गए.
जानकारी के अनुसार करनाल की सब्जी मंडी से आढ़ती अनिल तरावड़ी सब्जी मंडी में पेमेंट लेने के लिए पहुंचा, उसने कई आढ़तियों से अपनी पेमेंट एकत्रित की. करीब साढ़े 3 लाख की पेमेंट लेकर आढ़ती के अपनी कार के पास पहुंचा. तभी अज्ञात बदमाश उसके हाथ से पैसों से भरा थैला छीन फरार हो गए.
पुलिस को दी शिकायत में सब्जी मंडी आढ़ती अनिल ने बताया कि वो प्रत्येक वीरवार को तरावड़ी की सब्जी मंडी से पेमेंट इक्कट्ठा करने के लिए जाता है, आज भी तरावड़ी मंडी में पेमेंट इक्कट्ठा करने के बाद अपनी कार की तरफ आया तो बदमाश रुपयों भरा बैग छीन फरार हो गए. बदमाशों ने मुंह पर मास्क लगाया हुआ था.
फिलहाल पुलिस सब्जी मंडी में आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने की कोशिश कर रही है. सूचना मिलते ही पुलिस ने कई जगह पर गश्त बढ़ाने के साथ-साथ नाकेबंदी भी कर दी है, ताकि बदमाशों का कोई सुराग लगाया जा सके.