ETV Bharat / state

करनाल में रोडवेज कर्मचारियों का प्रदर्शन, मुख्यमंत्री के निवास की ओर किया कूच - Haryana News In Hindi

करनाल में हरियाणा रोडवेज विभाग के कर्मचारियों ने रविवार को प्रदेश के सभी जिलों से हजारों की संख्या में कर्ण पार्क में इकट्ठा होकर जमकर विरोध (Roadways employees protest in Karnal) प्रदर्शन किया.

Roadways employees protest in Karnal
Roadways employees protest in Karnal
author img

By

Published : Mar 13, 2022, 5:31 PM IST

करनाल: हरियाणा रोडवेज विभाग के कर्मचारियों ने रविवार को करनाल के कर्ण पार्क में इकट्ठा होकर जमकर विरोध (Roadways employees protest in Karnal) प्रदर्शन किया. रोडवेज विभाग के कर्मचारियों ने करनाल के प्रेम नगर स्थित मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के निवास स्थान का घेराव करने के किये कूच किया. प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस बल ने बैरिकेड लगाकर इन कर्मचारियों को रास्ते पर ही रोक लिया. हरियाणा रोडवेज यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष दलबीर किरमारा ने कहा कि पुरानी पेंशन नीति को बहाल करें.

रोडवेज के बेड़े में 10,000 नई बसों को शामिल किया जाए और रोडवेज कर्मचारियों के 4 सालों से लंबित बोनस को दिया जाए. इन मांगों को लेकर आज रोडवेज कर्मचारी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मिलने के लिए उनके निवास स्थान पर जा रहे थे. तभी पुलिस ने भारी बैरिकेडिंग करके सभी को रोक दिया. पुलिस की भारी बैरिकेडिंग के चलते कर्मचारियों ने रोड पर बैठकर धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही एसडीएम गौरव कुमार मौके पर पहुंचे और कर्मचारियों को आश्वासन दिया.

करनाल में रोडवेज कर्मचारियों का प्रदर्शन, मुख्यमंत्री के निवास की ओर किया कूच

ये भी पढ़ें- करनाल में रोडवेज कर्मचारियों का जमावड़ा शुरू, सीएम आवास का करेंगे घेराव

एसडीएम के आश्वासन के बाद कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम करनाल को ज्ञापन सौंपा. दलबीर किरमारा ने कहा कि जब तक मुख्यमंत्री से इस मुद्दे पर बात नहीं हो जाती तब तक यहीं पर धरना प्रदर्शन करते रहेंगे. वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री को चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी जाती तो आने वाले 28-29 मार्च को पूरे प्रदेशभर में चक्का जाम करेंगे. बात दें कि रोडवेज कर्मचारी नेताओं ने पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करने की मांग. साथ ही 5 साल का बकाया बोनस देने, सभी अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने, रोडवेज के बेड़े में 10 हजार नई बसें शामिल करने, परिचालकों की उन्नति करने सहित कई अन्य मांगों को लेकर रोडवेज कर्मचारी प्रदर्शन कर रहे हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

करनाल: हरियाणा रोडवेज विभाग के कर्मचारियों ने रविवार को करनाल के कर्ण पार्क में इकट्ठा होकर जमकर विरोध (Roadways employees protest in Karnal) प्रदर्शन किया. रोडवेज विभाग के कर्मचारियों ने करनाल के प्रेम नगर स्थित मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के निवास स्थान का घेराव करने के किये कूच किया. प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस बल ने बैरिकेड लगाकर इन कर्मचारियों को रास्ते पर ही रोक लिया. हरियाणा रोडवेज यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष दलबीर किरमारा ने कहा कि पुरानी पेंशन नीति को बहाल करें.

रोडवेज के बेड़े में 10,000 नई बसों को शामिल किया जाए और रोडवेज कर्मचारियों के 4 सालों से लंबित बोनस को दिया जाए. इन मांगों को लेकर आज रोडवेज कर्मचारी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मिलने के लिए उनके निवास स्थान पर जा रहे थे. तभी पुलिस ने भारी बैरिकेडिंग करके सभी को रोक दिया. पुलिस की भारी बैरिकेडिंग के चलते कर्मचारियों ने रोड पर बैठकर धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही एसडीएम गौरव कुमार मौके पर पहुंचे और कर्मचारियों को आश्वासन दिया.

करनाल में रोडवेज कर्मचारियों का प्रदर्शन, मुख्यमंत्री के निवास की ओर किया कूच

ये भी पढ़ें- करनाल में रोडवेज कर्मचारियों का जमावड़ा शुरू, सीएम आवास का करेंगे घेराव

एसडीएम के आश्वासन के बाद कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम करनाल को ज्ञापन सौंपा. दलबीर किरमारा ने कहा कि जब तक मुख्यमंत्री से इस मुद्दे पर बात नहीं हो जाती तब तक यहीं पर धरना प्रदर्शन करते रहेंगे. वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री को चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी जाती तो आने वाले 28-29 मार्च को पूरे प्रदेशभर में चक्का जाम करेंगे. बात दें कि रोडवेज कर्मचारी नेताओं ने पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करने की मांग. साथ ही 5 साल का बकाया बोनस देने, सभी अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने, रोडवेज के बेड़े में 10 हजार नई बसें शामिल करने, परिचालकों की उन्नति करने सहित कई अन्य मांगों को लेकर रोडवेज कर्मचारी प्रदर्शन कर रहे हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.