करनाल: शुक्रवार को करनाल में सड़क हादसा हो गया. खबर है कि स्कूटी सवार तीन युवक कहीं जा रहे थे. नेशनल हाईवे स्थित ताऊ देवीलाल चौक के पास उनकी स्कूटी का संतुलन बिगड़ गया. जिसके बाद स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े खंभे से जा टकराई. इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. जबकि एक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. घायल युवक को इलाज के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है.
दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया है. जांच अधिकारी पदम सिंह ने बताया कि अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक तीनों ही युवक नेपाल के रहने वाले थे. तीनों रात को स्कूटी पर सवार होकर कहीं जा रहे थे. एक युवक स्कूटी चला रहा था, जबकि एक वीडियो बना रहा था. एक युवक ने नशा किया हुआ था. ताऊ देवी लाल चौक के नजदीक अचानक उनकी स्कूटी का संतुलन बिगड़ गया. जिससे उनकी स्कूटी खंभे से टकरा गई.
इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया. घायल अस्पताल में उपचाराधीन है. वहीं पुलिस ने दोनों युवकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भिजवा दिया है. तीनों युवकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. जांच अधिकारी ने बताया कि तीनों युवक करनाल के होटल में काम करते थे. तीनों मूल रूप से नेपाल के रहने वाले थे. करीब ढाई बजे तीनों युवक किसी काम से स्कूटी पर सवार होकर नमस्ते चौक जा रहे थे. पीछे बैठे युवक मोबाइल से वीडियो बना रहे थे. इस दौरान उनकी स्कूटी दुघर्टनाग्रस्त हो गई. जिसमें दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया.