करनाल: हरियाणा के जिला करनाल में आर्मी से रिटायर्ड एक बुजुर्ग पर एक नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़ का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि 65 वर्षीय चन्द्र शेखर करनाल शहर के क्लब मार्किट में बेकरी शॉप चलाता था. जहां उसने सामान खरीदने आई बच्ची के साथ गंदी हरकते की. जिसके बाद बच्ची ने घर जाकर अपने परिजनों को आपबीती बताई, जिसके बाद मामला दर्ज हुआ.
परिजनों को जब बच्ची के साथ हुई घटना के बारे में पता चला तो उनके पांव तले जमीन निकल गई. परिजनों ने इस मामले में शिकायत दर्ज करवाई. जिसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी चंद्रशेखर के खिलाफ पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया, जिसके बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया.
आपको बता दें कि हरियाणा में हर साल महिलाओं के खिलाफ अपराधिक मामले बढ़ते जा रहे हैं, हाल ही में NCRB ने हरियाणा में महिलाओं के खिलाफ हुए अपराधों को लेकर आंकड़े पेश किए. हरियाणा में महिलाओं के खिलाफ अपराध साल 2018 में 14,326 मामले दर्ज हुए थे. वहीं साल 2019 में बढ़कर 14,683 मामले हो गए, लेकिन कोरोना महामारी के दौरान साल 2020 में महिलाओं के साथ अपराध भी कम दर्ज हुए. रिपोर्ट के मुताबिक साल 2020 में हरियाणा में 13,000 महिलाएं किसी ना किसी अपराध का शिकार हुई हैं.
रिपोर्ट बताती है कि साल 2020 में 2 महिलाओं की रेप/गैंगरेप के बाद हत्या हुई है. वहीं 251 महिलाओं की दहेज विवाद में मौत हुई है. वहीं 306 मामले महिलाओं के साथ अत्याचार के दर्ज हैं. रिपोर्ट के अनुसार 360 महिलाओं के साथ यौन शोषण के मामले दर्ज किए गए और 14 महिलाओं के साथ कार्यालय में शोषण का शिकार होना पड़ा है. इसके साथ ही 204 महिलाओं की खुदकुशी की रिपोर्ट दर्ज की गई है.
ये पढ़ें- पुलिस ने किया पीछा तो घर की छत पर चढ़कर बदमाश ने खुद को मारी तीन गोली, वीडियो वायरल