करनाल:स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में करनाल में लंबी छालांग लगाई है. स्वच्छता सर्वेक्षण में करनाल शहर देश के शीर्ष-25 शहरों में शामिल हुआ है. सर्वेक्षण में 17 अंक सुधार के साथ करनाल41वें से 24वें पायदान पर आ गया है.
वहीं सरकार ने प्लास्टिक की थैलियों पर बैन तो लगाया हुआ है, लेकिन फिर भी बाजार में प्लास्टिक की थैलियां, प्लास्टिक प्लेटे, गिलास एवं पानी की बोतलें गैर कानूनी तौर पर खुले आम प्रयोग हो रही हैं. वहीं करनाल शहर में कई जगह पर रखे टूटे हुएडस्टबिनों के बाहर फैली गंदगी में पॉलीथिनों की भरमार लगी हुई है. जिसको के आवारा पशु निगल रहे है जो की उनकी जिंदगी के लिए बहुत ही घातक है.
पॉलीथिन की बिक्री करने वाले दुकानदारों ने बताया कि अगर सरकार पॉलीथिन बनाने वालों पर ही बैन लगा देगी तो वो अपने आप ही मार्केट में नहीं पहुंचेगा और ना ही बिकेगा.
पर्यावरण संरक्षण समिति करनालके अध्यक्ष एसडी अरोड़ा ने बताया किअपने-आप को जिम्मेदार नागरिक समझते हुए लोग सब्जियां एवं फल आदि लाने के लिए प्लास्टिक की थैलियां नहीं लेनी चाहिए बल्कि अपना कपड़े के थैले का ही प्रयोग करना चाहिए.