करनाल: हरियाणा के करनाल के असंध कस्बे में प्रेमी के द्वारा प्रेमिका के साथ दुष्कर्म करने के बाद हत्या करने का मामला सामने आया है. प्रेमी प्रेमिका दोनों असंध के एक होटल में रुके हुए थे, जहां रविवार के दिन प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के साथ पहले दुष्कर्म किया उसके बाद उसके गला घोट कर हत्या कर दी. जब होटल स्टाफ का एक सदस्य होटल के कमरे में गया, तब उसने युवती की लाश पड़ी हुई देखी. इसके बाद स्टाफ ने होटल के अन्य स्टाफ मेंबर्स को सूचित किया, जिन्होंने मौके पर पुलिस को फोन किया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. शुरुआती जांच में युवती के साथ दुष्कर्म हुआ प्रतीत होता है, और वहीं गले पर कुछ निशान भी हैं.
ये भी पढ़ें: Karnal Crime News: पत्नी के साथ पूजा करने पहले गया मंदिर, घर लौटकर युवक ने कर लिया सुसाइड
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोनीपत के गांव कामी निवासी मनोज (उम्र- 30 वर्ष) और दिल्ली के तिलक नगर निवासी 33 वर्षीय युवती पिछले काफी समय से एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे. दोनों की दोस्ती फेसबुक पर हुई थी. लड़के ने कमरा अपने नाम से ही बुक किया हुआ था. दोनों एक दिन पहले ही असंध के होटल में आकर रुके हुए थे. प्राथमिक जानकारी के अनुसार प्रेमिका अपने प्रेमी से शादी करना चाहती थी, लेकिन प्रेमी शादी करने से मना कर रहा था. जानकारी के अनुसार होटल दोनों में किसी बात को लेकर अनबन हो गई, जिसके चलते रविवार रात के समय युवक ने युवती का गला घोंटकर हत्या कर दी. शुरुआती जांच में आरोपी युवक के साथ कुछ अन्य लोगों के शामिल होने और गैंगरेप की भी आशंका जताई जा रही है.
ये भी पढ़ें: Karnal Crime News: पुलिस ने एक नशा तस्कर को किया गिरफ्तार, 2 लाख रुपये की अफीम बरामद
पुलिस को होटल स्टाफ के द्वारा सूचना मिली थी कि उनके होटल के कमरे में युवती की लाश पड़ी हुई है. पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो युवती के साथ दुष्कर्म हुआ प्रतीत होता है. मौके पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया. एफएसएल की टीम ने मौके से तथ्य जुटा लिए हैं. वहीं, युवती के गले पर ऐसे निशान भी प्रतीत हो रहे हैं, जैसे उसकी गला घोंटकर हत्या की गई है. आज युवती के शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सभी पहलू स्पष्ट हो पाएंगे. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही दुष्कर्म और हत्या का भी खुलासा हो जाएगा. वहीं, मृतक युवती की बहन की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. होटल के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जाएंगे, ताकि और भी जानकारी इस मामले में जुटाए जा सके. - बलजीत सिंह, जांच अधिकारी असंध थाना प्रभारी