ETV Bharat / state

करनाल में PWD का जेई लापता, पश्चिमी यमुना नहर पर मिली कार, टूटा मिला ड्राइवर साइड का शीशा - कैथल रोड पश्चिमी यमुना नहर करनाल

मंगलवार को कैथल रोड स्थित पश्चिमी यमुना नहर (western yamuna canal kaithal road) किनारे उसकी साइट पर खड़ी मिली. इस कार के ड्राइवर साइड का शीटा भी टूटा मिला.

pwd je missing in karnal
pwd je missing in karnal
author img

By

Published : Nov 1, 2022, 8:29 PM IST

करनाल: पीडब्ल्यूडी के जेई की कार मंगलवार को कैथल रोड स्थित पश्चिमी यमुना नहर (western yamuna canal kaithal road) किनारे उसकी साइट पर खड़ी मिली. इस कार के ड्राइवर साइड का शीटा भी टूटा मिला. बता दें कि करनाल पीडब्ल्यूडी विभाग का जेई देर रात से लापता है. जेई दीपक करनाल के गगसीना गांव का रहने वाला है. सोमवार सुबह दीपक घर से ऑफिस के लिए निकला था.

परिजनों ने बताया दीपक का सोमवार शाम को करीब 8 बजे फोन आया कि वो करनाल पहुंच गया है. थोड़ी देर में घर पहुंच जाएगा. उसके साथ उसके दोस्त भी हैं, तो वो खाना बना लें. जब 9 बजे तक दीपक घर नहीं आया और उसका फोन बंद आया तो परिजनों ने उसकी काफी जगह तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा. देर रात को परिजनों ने मूनक थाना में दीपक की गुमशुदगी (pwd je missing in karnal) की शिकायत दी.

ये भी पढ़ें- पानीपत में फर्जी पत्रकार गिरफ्तार, यूट्यूब पर की थी रेप पीड़ित परिवार की पहचान उजागर

उन्होंने बताया कि रात से दीपक की तलाश कर रहे हैं, लेकिन ना तो उसका फोन मिल रहा है और ना ही अब तक उसकी लॉस्ट लोकेशन का पता चल पाया है. मंगलवार दोपहर को पुलिस ने उन्हें सूचना दी थी कि दीपक की गाड़ी कैथल रोड पर स्थित नहर पर बरामद हुई है. मूनक थाना के प्रभारी मुकेश ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी जेई दीपक की कार नहर किनारे उसकी साइट पर खड़ी है. मौके पर जांच की तो गाड़ी का एक शीशा टूटा हुआ था. फिलहाल मामले की जांच शुरू करदी दी है. दीपक को तलाशने का काम जारी है.

करनाल: पीडब्ल्यूडी के जेई की कार मंगलवार को कैथल रोड स्थित पश्चिमी यमुना नहर (western yamuna canal kaithal road) किनारे उसकी साइट पर खड़ी मिली. इस कार के ड्राइवर साइड का शीटा भी टूटा मिला. बता दें कि करनाल पीडब्ल्यूडी विभाग का जेई देर रात से लापता है. जेई दीपक करनाल के गगसीना गांव का रहने वाला है. सोमवार सुबह दीपक घर से ऑफिस के लिए निकला था.

परिजनों ने बताया दीपक का सोमवार शाम को करीब 8 बजे फोन आया कि वो करनाल पहुंच गया है. थोड़ी देर में घर पहुंच जाएगा. उसके साथ उसके दोस्त भी हैं, तो वो खाना बना लें. जब 9 बजे तक दीपक घर नहीं आया और उसका फोन बंद आया तो परिजनों ने उसकी काफी जगह तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा. देर रात को परिजनों ने मूनक थाना में दीपक की गुमशुदगी (pwd je missing in karnal) की शिकायत दी.

ये भी पढ़ें- पानीपत में फर्जी पत्रकार गिरफ्तार, यूट्यूब पर की थी रेप पीड़ित परिवार की पहचान उजागर

उन्होंने बताया कि रात से दीपक की तलाश कर रहे हैं, लेकिन ना तो उसका फोन मिल रहा है और ना ही अब तक उसकी लॉस्ट लोकेशन का पता चल पाया है. मंगलवार दोपहर को पुलिस ने उन्हें सूचना दी थी कि दीपक की गाड़ी कैथल रोड पर स्थित नहर पर बरामद हुई है. मूनक थाना के प्रभारी मुकेश ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी जेई दीपक की कार नहर किनारे उसकी साइट पर खड़ी है. मौके पर जांच की तो गाड़ी का एक शीशा टूटा हुआ था. फिलहाल मामले की जांच शुरू करदी दी है. दीपक को तलाशने का काम जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.