करनाल: सीएम सिटी करनाल में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो किसानों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक किसान किसान आंदोलन में शामिल होकर सिंघु बॉर्डर से होकर पंजाब के पटियाला जिले लौट रहे थे. इस दौरान करनाल में उनकी ट्रैक्टर ट्रॉली को पीछे से एक ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे के बाद से ट्रक चालक फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक हादसा करनाल के तरावड़ी में फ्लाईओवर पर रात को करीब 3 बजे हुआ. सभी किसान आंदोलन में हिस्सा लेने के बाद अपने गांव सपेड़ा लौट रहे थे. इस दौरान एक ट्रक ने उनकी ट्रैक्टर ट्रॉली को पीछे से टक्कर मार दी.
हादसे के वक्त ट्रैक्टर ट्रॉली में करीब 11 किसान मौजूद थे. दो किसानों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिन्हें करनाल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है. मरने वाले किसानों में एक 24 साल का गुरप्रीत था, जो अपने माता-पिता का इकलौता लड़का था.
ये भी पढ़िए: सिंघु बॉर्डर पर एक और किसान की हार्ट अटैक से मौत
फरार ट्रक चलाक की तलाश जारी
किसानो की मौत के बाद करनाल के किसानों और पूरे पटियाला के सपेड़ा गांव में माहौल गमगीन है. ट्रक चालक मौके से फरार है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.