ETV Bharat / state

करनाल: छात्रों को पसंद नहीं आ रही एजुसेट से पढ़ाई, कई जगह नहीं दिख रहे चैनल - ऑनलाइन एजुकेशन सिस्टम की परेशानियां करनाल

हरियाणा शिक्षा विभाग की ओर से शुरू किए गए ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली को अभिभावक और बच्चे अच्छा कदम मान रहे हैं. लेकिन इससे छात्रों के साथ-साथ उनके परिवार वालों के लिए भी परेशानियां खड़ी हो रही है. सबसे ज्यादा दिक्कत तो गांवों में रहने वाले छात्रों को हो रही है. पढ़िए पूरी खबर...

Karnal problems of online education system
Karnal problems of online education system
author img

By

Published : Apr 19, 2020, 6:27 PM IST

Updated : Apr 19, 2020, 9:01 PM IST

करनालः प्रदेश में हर साल 1 अप्रैल से नया शैक्षिक सत्र शुरू होता है. लेकिन इस साल कोरोना महामारी के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है. जिसके चलते स्कूलों में पढ़ाई नहीं हो पा रही है. ऐसे में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की पढ़ाई का नुकसान ना हो इसलिए हरियाणा शिक्षा विभाग ने विनी लर्निंग प्लेटफार्म बनाएं हैं.

शिक्षा विभाग ने लर्निंग में मदद करने के लिए वेबसाइट www.haryanaedusat.com बनाई है और टीवी पर टेलिकास्ट की जाने वाली ऑडियो वीडियो सामग्री भी पोर्टल पर उपलब्ध कराई गई है, ताकि विद्यार्थी उसका उपयोग कर सकें.

छात्रों को पसंद नहीं आ रही एजुसेट से पढ़ाई, कई जगह नहीं दिख रहे चैनल

शेड्यूल के हिसाब से हो रही पढ़ाई

पढ़ाई के लिए शेड्यूल भी बनाया गया है जो वेबसाइट पर उपलब्ध है. टीचर रोज सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ा रहे हैं. विद्यार्थी घर पर रहकर अपने माता-पिता और बड़ों की मदद से क्लास ज्वॉइन कर रहे हैं. हरियाणा शिक्षा विभाग की ओर से शुरू किए गए ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली को अभिभावक और बच्चे अच्छा कदम मान गए हैं. लेकिन इससे छात्रों के साथ-साथ उनके परिवार वालों के लिए भी परेशानियां खड़ी हो रही है. क्योंकि पढ़ाई के लिए एंड्रायड फोन होना जरूरी है. इसके साथ-साथ विद्यार्थियों को डाटा के समस्या से भी जूझना पड़ रहा है.

ग्रामीण विद्यार्थियों को ज्यादा दिक्कत

सबसे ज्यादा दिक्कत तो गांवों में रहने वाले छात्रों को हो रही है. क्योंकि गरीब बच्चों के पास ना तो एंड्रायड फोन है और अगर हैं भी तो डाटा की समस्या खड़ी हो रही है. वहीं केबल टीवी पर भी चलने वाले कार्यक्रम गांवों के छात्र नहीं देख पा रहे हैं. क्योंकि कई जगहों पर तो वो चैनल भी नहीं आ पा रहे हैं. जिन्हें सरकार ने सरकार ने ऑनलाइन एजुकेशन के लिए शुरू किया है.

बिजली कटौती बड़ी परेशानी

इसके अलावा इन दिनों गेहूं कटाई का सीजन होने के चलते बिजली से आग लगने का खतरा भी ज्यादा रहता है. इसके चलते बिजली की कटौती हो रही है. जिससे गांवों में रहने वाले स्टूडेंट्स के लिए एजुसेट से पढ़ाई कर पाना काफी कठिन साबित हो रहा है. वहीं मोबाइल पर छात्रों की पढ़ाई से परिजनों को भी दिक्कत हो रही है.

सरकार ने ऑनलाइन एजुकेशन सिस्टम और एजुसेट शुरू तो कर दिया है, लेकिन अब इससे जुड़ी समस्याएं भी सामने आ रही है. ऐसे में छात्र और परिजनों का कहना है कि अगर एजुसेट केबल नेटवर्क को सही ढंग से चलाया जाए और बिजली की कटौती ना कि जाए तो कई समस्याओं का समाधान हो सकता है.

ये भी पढ़ेंः- फरीदाबादः लॉकडाउन में एजुसेट चैनलों से पढ़ाई कर रहे छात्र

करनालः प्रदेश में हर साल 1 अप्रैल से नया शैक्षिक सत्र शुरू होता है. लेकिन इस साल कोरोना महामारी के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है. जिसके चलते स्कूलों में पढ़ाई नहीं हो पा रही है. ऐसे में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की पढ़ाई का नुकसान ना हो इसलिए हरियाणा शिक्षा विभाग ने विनी लर्निंग प्लेटफार्म बनाएं हैं.

शिक्षा विभाग ने लर्निंग में मदद करने के लिए वेबसाइट www.haryanaedusat.com बनाई है और टीवी पर टेलिकास्ट की जाने वाली ऑडियो वीडियो सामग्री भी पोर्टल पर उपलब्ध कराई गई है, ताकि विद्यार्थी उसका उपयोग कर सकें.

छात्रों को पसंद नहीं आ रही एजुसेट से पढ़ाई, कई जगह नहीं दिख रहे चैनल

शेड्यूल के हिसाब से हो रही पढ़ाई

पढ़ाई के लिए शेड्यूल भी बनाया गया है जो वेबसाइट पर उपलब्ध है. टीचर रोज सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ा रहे हैं. विद्यार्थी घर पर रहकर अपने माता-पिता और बड़ों की मदद से क्लास ज्वॉइन कर रहे हैं. हरियाणा शिक्षा विभाग की ओर से शुरू किए गए ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली को अभिभावक और बच्चे अच्छा कदम मान गए हैं. लेकिन इससे छात्रों के साथ-साथ उनके परिवार वालों के लिए भी परेशानियां खड़ी हो रही है. क्योंकि पढ़ाई के लिए एंड्रायड फोन होना जरूरी है. इसके साथ-साथ विद्यार्थियों को डाटा के समस्या से भी जूझना पड़ रहा है.

ग्रामीण विद्यार्थियों को ज्यादा दिक्कत

सबसे ज्यादा दिक्कत तो गांवों में रहने वाले छात्रों को हो रही है. क्योंकि गरीब बच्चों के पास ना तो एंड्रायड फोन है और अगर हैं भी तो डाटा की समस्या खड़ी हो रही है. वहीं केबल टीवी पर भी चलने वाले कार्यक्रम गांवों के छात्र नहीं देख पा रहे हैं. क्योंकि कई जगहों पर तो वो चैनल भी नहीं आ पा रहे हैं. जिन्हें सरकार ने सरकार ने ऑनलाइन एजुकेशन के लिए शुरू किया है.

बिजली कटौती बड़ी परेशानी

इसके अलावा इन दिनों गेहूं कटाई का सीजन होने के चलते बिजली से आग लगने का खतरा भी ज्यादा रहता है. इसके चलते बिजली की कटौती हो रही है. जिससे गांवों में रहने वाले स्टूडेंट्स के लिए एजुसेट से पढ़ाई कर पाना काफी कठिन साबित हो रहा है. वहीं मोबाइल पर छात्रों की पढ़ाई से परिजनों को भी दिक्कत हो रही है.

सरकार ने ऑनलाइन एजुकेशन सिस्टम और एजुसेट शुरू तो कर दिया है, लेकिन अब इससे जुड़ी समस्याएं भी सामने आ रही है. ऐसे में छात्र और परिजनों का कहना है कि अगर एजुसेट केबल नेटवर्क को सही ढंग से चलाया जाए और बिजली की कटौती ना कि जाए तो कई समस्याओं का समाधान हो सकता है.

ये भी पढ़ेंः- फरीदाबादः लॉकडाउन में एजुसेट चैनलों से पढ़ाई कर रहे छात्र

Last Updated : Apr 19, 2020, 9:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.