ETV Bharat / state

करनाल: लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर सीसीटीवी के जरिए रखी जा रही नजर

author img

By

Published : Apr 25, 2020, 12:23 PM IST

करनाल शहर में 150 सीसीटीवी अलग-अलग 50 जगहों पर लगाए गए हैं. जिनकी मॉनिटरिंग करनाल के सीसीटीवी कंट्रोल रूम से होती है.

police monitoring the city by 150 CCTV camera in karnal
police monitoring the city by 150 CCTV camera in karnal

करनाल: लॉकडाउन में शहर की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए करनाल पुलिस सीसीटीवी की मदद ले रही है. एक तरफ जहां पुलिस नाकों पर तैनात होकर लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों का चालान काट रही है. वहीं दूसरी तरफ सीसीटीवी कंट्रोल रूम के माध्यम से शहर के चप्पे चप्पे पर नजर रखी जा रही है.

करनाल शहर में 150 सीसीटीवी अलग-अलग 50 जगहों पर लगाए गए हैं. जिनकी मॉनिटरिंग करनाल के सीसीटीवी कंट्रोल रूम से होती है. यहां पुलिसकर्मी देखते हैं कि किस गली या इलाके में भीड़ है या नहीं और कहां लॉकडाउन का उल्लंघन हो रहा है. जहां पर लॉकडाउन का उल्लंघन या लोगों की भीड़ नजर आती है. वहां तुरंत पुलिस पीसीआर वैन को भेज दिया जाता है.

150 सीसीटीवी कैमरों की मदद से रखी जा रही शहर पर नजर

करनाल एसपी सुरेंद्र सिंह भौरिया ने बताया कि लॉकडाउन उल्लंघन के संबंध में लगभग 200 मुकदमें दर्ज किए जा चुके हैं. जिसमें करीब 300 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. एसपी ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान करीब 3 हजार व्यक्तियों का चालान किया जा चुका है. जिसमें 12 सौ के आसपास गाड़ियों को जब्त किया जा चुका है. वहीं ढाई करोड़ का फाइन लोगों पर लगाया जा चुका है.

एसपी ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिसकर्मी कोरोना योद्धा बनकर अपनी ड्यूटी दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि 12-12 घंटे की ड्यूटी देते हुए इन पुलिसकर्मियों को बड़ी बारिकी से मॉनिटरिंग करनी पड़ रही है. ताकि कोई भी व्यक्ति कानून के नियमों का उल्लंघन ना करे.

इसे भी पढ़ें: प्रदेश के लिए चुनौती भरे 10 दिन, पूरा सहयोग करें लोग: दुष्यंत चौटाला

करनाल: लॉकडाउन में शहर की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए करनाल पुलिस सीसीटीवी की मदद ले रही है. एक तरफ जहां पुलिस नाकों पर तैनात होकर लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों का चालान काट रही है. वहीं दूसरी तरफ सीसीटीवी कंट्रोल रूम के माध्यम से शहर के चप्पे चप्पे पर नजर रखी जा रही है.

करनाल शहर में 150 सीसीटीवी अलग-अलग 50 जगहों पर लगाए गए हैं. जिनकी मॉनिटरिंग करनाल के सीसीटीवी कंट्रोल रूम से होती है. यहां पुलिसकर्मी देखते हैं कि किस गली या इलाके में भीड़ है या नहीं और कहां लॉकडाउन का उल्लंघन हो रहा है. जहां पर लॉकडाउन का उल्लंघन या लोगों की भीड़ नजर आती है. वहां तुरंत पुलिस पीसीआर वैन को भेज दिया जाता है.

150 सीसीटीवी कैमरों की मदद से रखी जा रही शहर पर नजर

करनाल एसपी सुरेंद्र सिंह भौरिया ने बताया कि लॉकडाउन उल्लंघन के संबंध में लगभग 200 मुकदमें दर्ज किए जा चुके हैं. जिसमें करीब 300 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. एसपी ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान करीब 3 हजार व्यक्तियों का चालान किया जा चुका है. जिसमें 12 सौ के आसपास गाड़ियों को जब्त किया जा चुका है. वहीं ढाई करोड़ का फाइन लोगों पर लगाया जा चुका है.

एसपी ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिसकर्मी कोरोना योद्धा बनकर अपनी ड्यूटी दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि 12-12 घंटे की ड्यूटी देते हुए इन पुलिसकर्मियों को बड़ी बारिकी से मॉनिटरिंग करनी पड़ रही है. ताकि कोई भी व्यक्ति कानून के नियमों का उल्लंघन ना करे.

इसे भी पढ़ें: प्रदेश के लिए चुनौती भरे 10 दिन, पूरा सहयोग करें लोग: दुष्यंत चौटाला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.