करनाल: बीते दिनों कुताना गांव के खेतों में हुई दंपति की हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी प्रिंस ने अपने एक दोस्त के साथ पास के खेतों में शराब पी और नशे की हालत में कुताना गांव में खेतों के बीच बने डेरे पर गया, जहां रामकिशन और उसकी पत्नी ओमवती रहते थे.
प्रिंस के साथी ने उसको वापिस घर चलने को कहा, लेकिन जब वो नहीं माना तो उसका साथी वहां से वापिस घर लौट गया. बाद में नशे की हालत में प्रिंस ने ओमवती के साथ छेड़खानी शुरू की. रामकिशन ने इस छेड़खानी का विरोध किया तो युवक ने रामकिशन के सिर में ईंट से वार कर दिया.
कस्सी से दिया वारदात को अंजाम
जब ओमवती ने हल्ला मचाया तो उसके सिर पर भी ईंट दे मारी. जिससे दोनों दंपति घायल हो गए. घायल होते ही युवक ने दोनों को कस्सी से काटकर मौत के घाट उतार दिया. युवक की दरिंदगी यहीं नहीं रुकी उसने महिला के शव को घसीटते हुए खेतों में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया.
मृतक रामकिशन के आस-पास बिखरे खून के निशानों को मिटाने के लिए युवक ने चारपाई और कपड़ों को आग के हवाले कर दिया और बाद में वहां से फरार हो गया. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू की और प्रिंस और कुछ अन्य युवकों से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान प्रिंस ने सवालों के जवाब ठीक ढंग से नहीं दिए और पूछताछ के दौरान घबरा गया.
न्यायिक हिरासत में लिया गया आरोपी प्रिंस
पुलिस ने जब प्रिंस से सख्ताई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. महिला के साथ दुष्कर्म की पुष्टि के लिए पुलिस ने स्वैप लैब में भेजे हैं. जिसके बाद दुष्कर्म की पुष्टि हो पाएगी. पुलिस ने आरोपी प्रिंस को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में मामला कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे माननीय न्यायालय ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
ये भी पढ़ें- करनाल: गांव कुताना के खेत में पति-पत्नी के शव मिलने से गांव में फैली सनसनी