करनाल: ट्रांसफार्मर चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक गैंग के चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया (transformer theft incidents in Karnal) है. चारों आरोपियों पर कैथल, कुरुक्षेत्र, करनाल जिले में सैकड़ों वारदातों को अंजाम देने का आरोप है. आरोपियों के कब्जे से 650 किलोग्राम चोरीशुदा ट्रासंफार्मरों का सामान, एक टूल किट और एक गाडी बरामद की गई है. गिरफ्तार आरोपियों की शिनाख्त करार हुसैन जिसान, मुस्तकिम शाहरूख के रूप में हुई है. चारों आरोपी उत्तर प्रदेश के अलग अलग जिलों के रहने वाले हैं.
कैसे देते थे वारदात को अंजाम: आरोपियों से पूछताछ में जांच में खुलासा हुआ कि आरोपियों का करीब आठ से दस व्यक्तियों का एक गिरोह बना हुआ है. आरोपी पिछले करीब तीन साल से हरियाणा के विभिन्न जिलों करनाल, कैथल, कुरूक्षेत्र व में कई सौ वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. जांच में यह भी खुलासा हुआ कि गैंग के दो आरोपी दिन के समय एक मोटरसाईकिल पर सवार होकर कई थाना क्षेत्रों में ट्रांसफार्मरों की रैकी करते थे और ट्रांसफार्मर चिन्हित करके अपनी मोटरसाईकिल लेकर वापिस जीटी रोड पर स्थित ढाबो पर ठहर जाते थे. रात होते ही आरोपी दिल्ली से किराये पर गाड़ी मंगाते थे. इसकी एवज में वह आठ हजार रूपये प्रति रात का किराया देते थे. रात के समय सभी आरोपी उस गाडी में बैठकर चिन्हित किये गये ट्रांसफार्मरों के पास पंहुच जाते थे.
मौके पर कुछ आरोपी रूक जाते थे. कुछ आरोपी उक्त गाडी को लेकर फिर से जीटी रोड पर स्थित ढाबे पर आकर रूक जाते थे. गाडी ड्राइवर को दोबारा ट्रांसफार्मर चोरी वाली जगह पर जाने में कोई परेशानी ना हो इसके लिये आरोपी ड्राइवर के मोबाइल में उस जगह की लोकेशन सेट कर देते थे. लोकेशन सेट करने के बाद आरोपी ट्रांसफार्मर चोरी करके की प्रक्रिया को आगे बढाते थे. आरोपी पहले खंभे पर से उस ट्रांसफार्मर की बिजली काट देते थे. इसके बाद पोल के के उपर चढ़कर ट्रांसफार्मर को चाबी-पाना की मदद से खोलकर क्वाइल चोरी करते थे. खंभे के ऊपर अगर ट्रांसफार्मर नही खुलता था तो आरोपी ऐसे ट्रांसफार्मरों को खंभे से नीचे गिराकर क्वाइल चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे.
ये भी पढ़ें-सूरजकुंड मेले में दुकानदारों के फर्जी आईडी कार्ड बनाने वाले चार आरोपी गिरफ्तार
आरोपी एक रात के दौरान ट्रासफार्मरों से क्वाइल चोरी की तीन से पांच वारदातों को अंजाम देते थे. क्वाइल चोरी करने के बाद आरोपी ढाबे पर खड़ी उक्त ड्राइवर को फोन कर देते थे. गाड़ी में सवार आरोपी लोकेशन के हिसाब से वारदात वाली जगह पर पंहुच जाते थे. मौका पर पंहुचने के बाद उस गाडी में चोरी की गई ट्रांसफार्मर की क्वाइल रखकर दिल्ली की तरफ रवाना हो जाते थे। दिल्ली पंहुचकर आरोपी क्वाइलों को 400 से 500 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव में बेचकर मोटी कमाई करते थे. पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि अब तक की जांच में आरोपियों से करनाल के विभिन्न थानों से ट्रांसफार्मर चोरी की करीब 338 वारदातों का खुलासा किया जा चुका है.
इन वारदातों में आरोपियों द्वारा साल 2021 और 2022 के दौरान निगदू थाना के पास से 86, थाना तरावडी के एरिया से 23, थाना निसिंग के एरिया से 60, थाना असंध के एरिया से 76, थाना मुनक के एरिया से 25, थाना सदर के एरिया से 17, थाना बुटाना के एरिया से 31 व थाना कुंजपुरा के एरिया से 19 ट्रांसफार्मर चोरी की वारदात शामिल हैं. इन मामलों के अलावा भी आरोपियों की ट्रांसफार्मर चोरी के अन्य मामलों में संलिप्ता की जांच जारी है. आरोपियों को अलग-अलग मामलों रिमाण्ड पर लेकर गहनता से पूछताछ की जा रही है. गैंग के अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के भी भरसक प्रयास जारी हैं जिनको जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP