करनाल: बीती 16 तारीख को करनाल के गांव गगसीना में जमीनी विवाद के चलते एक पक्ष के लोगों द्वारा दूसरे पक्ष के तीन व्यक्तियों प्रवीण, दिलबाग और बलराज की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस सबंधं में विरेंद्र पुत्र ईश्वर वासी गावं गगसीना के बयान पर 38 नामजद और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ थाना मुनक में धारा 149,149, 302, 307, 323 के तहत मामला दर्ज किया गया था.
मामले की गंभीरता को देखते हुए उप पुलिस अधीक्षक राजेश फोगाट के नेतृत्व में टीमें गठित की गई. शुक्रवार को सीआईए-1 इंचार्ज निरीक्षक दीपेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा 4 आरोपियों को काबू किया गया.
- युद्धवीर पुत्र दलीप
- रणधूल पुत्र दलीप
- विशाल उर्फ टिंकू पुत्र कुलदीप
- विकास उर्फ बिक्की पुत्र रणधूल
आरोपियों को शनिवार को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा. उसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी. बहरहाल इस सनसनीखेज मामले में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस की कई टीमें इस मामले में आरोपियों की तलाश कर रही है.