करनाल: पुलिस इंस्पेक्टर बन लोगों को ठगने वाले शातिर को करनाल पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस की वर्दी पहनकर आरोपी ऊपर सेटिंग होने की बात कहकर लोगों को नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी करता था.
आरोपी नकली सब इंस्पेक्टर बनकर लग्जरी गाड़ियों में घूम कर लोगों को ठगी का शिकार बनाता था. जब करनाल पुलिस को इस के बारे में सूचना मिली तो करनाल पुलिस ने इसे काबू किया और इसे कोर्ट में पेश कर 3 दिन के रिमांड पर लिया.
ये भी पढ़ें- पानीपत: बदमाश गोली मारने के इरादे से आए थे, लेकिन युवक की किस्मत ने दे दिया साथ
करनाल पुलिस ने आरोपी से गहना से पूछताछ की. आरोपी के पास से 1 लाख रुपये बरामद किए हैं. आरोपी के पास से पुलिस की वर्दी बरामद की है. जिसे पहन कर आरोपी लोगों को ठगी का शिकार बनाता था. मधुबन थाना संजीव मलिक ने बताया कि ये पुलिस की वर्दी पहन कर घूमता था और लोगों को बताता था कि इसकी ऊपर तक सैटिंग है. ये कहकर वो लोगों को पुलिस विभाग में नौकरी लगवाने की एवज में पैसों की ठगी करता था. आरोपी पर राजस्थान और हरियाणा में कई मामले दर्ज हैं.