करनाल: हरियाणा विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही वक्त ही बचा है. कहीं गठबंधन टूट रहे हैं तो कहीं नए गठबंधन बन रहे हैं. कहने का मतलब ये है कि सभी पार्टियों ने सत्ता पर काबिज होने के लिए जोर लगाना शुरू कर दिया है. अगर बात करें सत्ताधारी पार्टी बीजेपी की तो बीजेपी भी सत्ता पर बरकार रहने के लिए तैयारियां तेज कर चुकी है.
पीएम भरेंगे हरियाणा में हुंकार
15 अगस्त को जहां अमित शाह आस्था रैली में हुंकार भरते दिखाई देंगे तो वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी विधानसभा चुनाव से पहले सूबे में गरजेंगे. सहकारिता राज्यमंत्री कृष्ण बेदी ने बताया कि पीएम 8 सितंबर को होने वाली विजय संकल्प रैली में शिरकत करेंगे.
8 सितंबर को होगी विजय संकल्प रैली
कृष्ण बेदी ने कहा कि सीएम मनोहर लाल 18 अगस्त को कालका से जन आशीर्वाद यात्रा शुरू करने जा रहे हैं. जिसका समापन 8 सितंबर को विजय संकल्प रैली के साथ होगा. इस विजय संकल्प रैली में पीएम मोदी हरियाणा के लोगों को संदेश देते दिखाई देंगे.