ETV Bharat / state

Pitbull Attack in Karnal: 9 साल की बच्ची पर हमला करने वाले पिटबुल डॉग के मालिक पर FIR, अभी तक है फरार

हरियाणा के करनाल में पिटबुल डॉग द्वारा एक मासूम बच्ची को काटने का मामले सामने आया है. करनाल की शिव कॉलोनी में एक पालतू पिटबुल ने 9 वर्षीय बच्ची पर शुक्रवार, 16 दिसंबर को देर शाम को जानलेवा हमला कर दिया. पुलिस का कहना है कि पीड़ित परिवार की शिकायत पर पिटबुल डॉग के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, जल्द ही पिटबुल डॉग के मालिक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पिटबुल डॉग का मालिक अभी फरार चल रहा है. बच्ची की हालत स्थिर बताई जा रही है. (Pitbull Attack in Karnal)

Pitbull dog attack on 9 year old girl in Karnal
करनाल में 9 साल की बच्ची को पिटबुल डॉग ने काटा
author img

By

Published : Dec 19, 2022, 4:49 PM IST

Updated : Dec 19, 2022, 5:36 PM IST

करनाल: प्रतिबंध के बावजूद लोगों के बीच पिटबुल की दहशत कायम है. करनाल की शिव कॉलोनी में एक पालतू पिटबुल ने 9 वर्षीय बच्ची पर शुक्रवार देर शाम को जानलेवा हमला कर दिया. कुत्ते के हमले का शिकार हुई बच्ची गंभीर रूप से घायल है. पिटबुल ने बच्ची के गाल और कान को बुरी तरह से नोच दिया, मामले में पुलिस ने बच्ची के परिजनों की शिकायत पर पिटबुल डॉग मालिक के खिलाफ रामनगर थाना करनाल में मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल पिटबुल डॉग का मालिक अभी फरार बताया जा रहा है. (Pitbull Attack in Karnal)

शुक्रवार देर शाम को करनाल के शिव कॉलोनी गली नंबर 2 में रहने वाली 9 साल की बच्ची माही अपने मकान अपनी की छत पर खेल रही थी. तभी पड़ोस में पाले गए पिटबुल डॉग ने बच्ची के गाल और कान को बुरी तरह से नोच लिया. पिटबुल के हमले में बच्ची बुरी तरह से घायल हो गई थी. शनिवार शाम को बच्ची के गाल का ऑपरेशन हुआ था, घटना के बाद कॉलोनी की महिलाओं और बच्चों में दहशत का माहौल बन हुआ है. परिजनों का आरोप है कि यह पिटबुल कुत्ता पहले भी कई लोगों पर हमला कर चुका है, लेकिन शिकायत के बावजूद भी कुत्ते के मालिक उसे छोड़ने को तैयार नहीं है.

Pitbull dog attack on 9 year old girl in Karnal
करनाल में बच्ची पर पिटबुल डॉग का हमला.

माही को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया जहां पर उसका ऑपरेशन हुआ और अब वह ठीक है. लेकिन उसकी इस हालत के बाद उसके पिता काफी दुखी हैं. उन्होंने कहा कि, 'मैं गरीब हूं. किराए के मकान में रहते हैं. माही के ऊपर का खर्च है और इतना ही नहीं बड़े होकर माही की शादी भी करनी है और ये पिट बुल डॉग का दर्द सारी उम्र रहेगा. ऐसे में माही के पिता के चेहरे पर चिंता और परेशानी की लकीरें जरूर देखने को मिल रही है. (Pitbull dog attack on 9 year old girl in Karnal)

वहीं, पिटबुल का मालिक पिटबुल डॉग को शिव कॉलोनी से बाहर छोड़ आया है, लेकिन कहां छोड़कर आया है इसकी जानकारी किसी को नहीं है. अगर उसने किसी दोस्त या रिश्तेदार के घर छोड़ा है तो वहां के लोगों के लिए पिटबुल डॉग खतरा बन जाएगा. बहराल प्रशासन और आम जनता को मिलकर ध्यान देने की जरूरत है और किसी के भी पड़ोस में पिटबुल डॉग है तो वहां से उसे ऐसे स्थान पर भेजना चाहिए जहां वो किसी इंसान की जान के लिए खतरा न हो.

करनाल रामनगर थाना के इंचार्ज जगबीर सिंह ने बताया कि, शिव कॉलोनी गली नंबर 2 में रहने वाली 9 साल की माही नाम की बच्ची पर पिटबुल डॉग ने हमला कर दिया था, जिसमें वह बुरी तरह से घयाल हो गई थी. घटना के बाद पीड़ित बच्ची के पिता ने मामले की शिकायत पुलिस को कर दी है, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पिटबुल डॉग का मलिक अभी फरार चल रहा है, जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: पंचकूला: अब घर में नहीं पाल सकेंगे पिटबुल और रोटविलर डॉग, जानिए ऐसा क्यों किया गया

वहीं, पिटबुल डॉग मालिक के छोटे भाई से जब इस बारे में पूछा गया तो उसने कहा कि घटना के समय वह घर पर नहीं था. पिटबुल डॉग के प्रतिबंध के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है, लोगों ने भी बिना परमिशन के पिटबुल डॉग रखे हुए हैं. उनका भाई पिटबुल डॉग लेकर आया था. अब वह उसे कहीं छोड़ देंगे. पहले भी किसी किराएदार को पिटबुल ने अपना शिकार बना लिया था.

ये भी पढ़ें: Pitbull Attack in Gurugram: कंज्यूमर कोर्ट ने कुत्ते के मालिक को सुनाई दो लाख रुपये जुर्माने की सजा

करनाल: प्रतिबंध के बावजूद लोगों के बीच पिटबुल की दहशत कायम है. करनाल की शिव कॉलोनी में एक पालतू पिटबुल ने 9 वर्षीय बच्ची पर शुक्रवार देर शाम को जानलेवा हमला कर दिया. कुत्ते के हमले का शिकार हुई बच्ची गंभीर रूप से घायल है. पिटबुल ने बच्ची के गाल और कान को बुरी तरह से नोच दिया, मामले में पुलिस ने बच्ची के परिजनों की शिकायत पर पिटबुल डॉग मालिक के खिलाफ रामनगर थाना करनाल में मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल पिटबुल डॉग का मालिक अभी फरार बताया जा रहा है. (Pitbull Attack in Karnal)

शुक्रवार देर शाम को करनाल के शिव कॉलोनी गली नंबर 2 में रहने वाली 9 साल की बच्ची माही अपने मकान अपनी की छत पर खेल रही थी. तभी पड़ोस में पाले गए पिटबुल डॉग ने बच्ची के गाल और कान को बुरी तरह से नोच लिया. पिटबुल के हमले में बच्ची बुरी तरह से घायल हो गई थी. शनिवार शाम को बच्ची के गाल का ऑपरेशन हुआ था, घटना के बाद कॉलोनी की महिलाओं और बच्चों में दहशत का माहौल बन हुआ है. परिजनों का आरोप है कि यह पिटबुल कुत्ता पहले भी कई लोगों पर हमला कर चुका है, लेकिन शिकायत के बावजूद भी कुत्ते के मालिक उसे छोड़ने को तैयार नहीं है.

Pitbull dog attack on 9 year old girl in Karnal
करनाल में बच्ची पर पिटबुल डॉग का हमला.

माही को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया जहां पर उसका ऑपरेशन हुआ और अब वह ठीक है. लेकिन उसकी इस हालत के बाद उसके पिता काफी दुखी हैं. उन्होंने कहा कि, 'मैं गरीब हूं. किराए के मकान में रहते हैं. माही के ऊपर का खर्च है और इतना ही नहीं बड़े होकर माही की शादी भी करनी है और ये पिट बुल डॉग का दर्द सारी उम्र रहेगा. ऐसे में माही के पिता के चेहरे पर चिंता और परेशानी की लकीरें जरूर देखने को मिल रही है. (Pitbull dog attack on 9 year old girl in Karnal)

वहीं, पिटबुल का मालिक पिटबुल डॉग को शिव कॉलोनी से बाहर छोड़ आया है, लेकिन कहां छोड़कर आया है इसकी जानकारी किसी को नहीं है. अगर उसने किसी दोस्त या रिश्तेदार के घर छोड़ा है तो वहां के लोगों के लिए पिटबुल डॉग खतरा बन जाएगा. बहराल प्रशासन और आम जनता को मिलकर ध्यान देने की जरूरत है और किसी के भी पड़ोस में पिटबुल डॉग है तो वहां से उसे ऐसे स्थान पर भेजना चाहिए जहां वो किसी इंसान की जान के लिए खतरा न हो.

करनाल रामनगर थाना के इंचार्ज जगबीर सिंह ने बताया कि, शिव कॉलोनी गली नंबर 2 में रहने वाली 9 साल की माही नाम की बच्ची पर पिटबुल डॉग ने हमला कर दिया था, जिसमें वह बुरी तरह से घयाल हो गई थी. घटना के बाद पीड़ित बच्ची के पिता ने मामले की शिकायत पुलिस को कर दी है, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पिटबुल डॉग का मलिक अभी फरार चल रहा है, जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: पंचकूला: अब घर में नहीं पाल सकेंगे पिटबुल और रोटविलर डॉग, जानिए ऐसा क्यों किया गया

वहीं, पिटबुल डॉग मालिक के छोटे भाई से जब इस बारे में पूछा गया तो उसने कहा कि घटना के समय वह घर पर नहीं था. पिटबुल डॉग के प्रतिबंध के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है, लोगों ने भी बिना परमिशन के पिटबुल डॉग रखे हुए हैं. उनका भाई पिटबुल डॉग लेकर आया था. अब वह उसे कहीं छोड़ देंगे. पहले भी किसी किराएदार को पिटबुल ने अपना शिकार बना लिया था.

ये भी पढ़ें: Pitbull Attack in Gurugram: कंज्यूमर कोर्ट ने कुत्ते के मालिक को सुनाई दो लाख रुपये जुर्माने की सजा

Last Updated : Dec 19, 2022, 5:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.