करनाल: सीएम सिटी करनाल में क्राइम थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला नमस्ते चौक का है. जहां हरियाणा रोडवेज की पानीपत डिपो बस में जमकर हंगामा हुआ. दरअसल कुछ लोग बिना टिकट के यात्रा कर रहे थे. इस दौरान चेकिंग टीम ने बस को रुकवाकर सभी यात्रियों की टिकट चेक की. टिकट नहीं मिलने पर आरोपियों की पहले तो टिकट चेकिंग टीम से कहासुनी हुई. बाद में आरोपियों ने टिकट चेकिंग टीम पर चाकू से जानलेवा हमला किया.
जुर्माना लगाने की बात पर किया हमला
चेकिंग टीम का कहना है कि बिना टिकट पकड़े युवकों ने पहले तो भागने की कोशिश की. उनमें से कुछ युवा भागने में कमयाब भी हो गए, लेकिन टीम ने कुछ बदमाश युवकों को पकड़ लिया था और उनसे किराए के साथ दस गुना जुर्माना वसूलने की बात कही. इस दौरान आरोपियों ने चेकिंग टीम के सदस्यों पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया.
इस हमले में एक इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया. टिकट चेकिंग टीम ने पुलिस पर धीमी गाति से काम करने का आरोप लगाया है चेकिंग टीम के सदस्यों कि माने तो घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई थी लेकिन सूचना के बाद भी पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची.
ये भी पढ़ें:हरियाणा की पांच विधानसभा सीटों के पांच बूथों पर मतदान जारी