करनाल: हरियाणा में नशा तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. करनाल पुलिस नशा तस्करों पर लगाम लगाने के तमाम दावे करती है. लेकिन लगातार बढ़ते नशा तस्करी के मामले पुलिस के इन दावों पर प्रश्न चिन्ह लगाते नजर आ रहे हैं. जिला पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल टीम द्वारा भारी मात्रा में अफीम तस्कर को गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें: करनाल में नशा तस्कर गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से 90 पत्ते प्रतिबंधित गोलियों के बरामद
जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. जिसके आधार पर पुलिस ने नशा तस्कर को रेलवे स्टेशन रामनगर से गिरफ्तार किया है. इस दौरान आरोपी के कब्जे से 1 किलो 740 ग्राम अफीम बरामद की गई है. बरामद की गई अफीम की कीमत करीब 2 लाख रुपये बताई जा रही है. इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना रामनगर में 18 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
सब इंस्पेक्टर राज सिंह ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की तो उसने बताया कि वो जल्दी पैसा कमाने के लालच में पिछले कुछ समय से नशा तस्करी का काम कर रहा था. आरोपी अफीम को करनाल के रहने वाले अन्य नशा तस्कर के कहने पर झारखंड के डाल्टनगंज में एक व्यक्ति से कमीशन पर लेकर आया था. आरोपी इस अफीम को करनाल में नशा तस्कर को देने वाला था. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर 5 दिन के रिमांड पर लिया है. रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी. इस दौरान आरोपी के अन्य साथियों के बारे में पता लगाकर जल्दी गिरफ्तार करेगी.
ये भी पढ़ें: Drug Trafficking in Karnal: करनाल में दो तस्कर गिरफ्तार, एसी लदे कैंटर में महाराष्ट्र से ला रहे थे डोडा पोस्त