करनाल: नेशनल हाइवे पर कर्ण लेक के पास सर्विस लाइन पर काम कर रहे दो मजदूरों को एक कार ने कुचल दिया. हादसा इतना दर्दनाक था कि एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आनन-फानन में कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. हादसा उस वक्त हुआ जब कार सवार युवक पंजाब से दिल्ली जा रहे थे.
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक कार चालक को नींद आने की वजह से हादसा हुआ है. जबकि कार सवार युवकों का कहना है कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनके वाहन को टक्कर मार दी, जिस वजह से हादसा हुआ है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है.