करनाल: बहलोलपुर के पास एक तेज रफ्तार ट्रॉली ने दो बाइक को टक्कर मार दी. दोनों बाइक सवार सफाईकर्मारी थे. सड़क दुर्घटना में एक सफाईकर्मारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ है.
बता दें कि दोनों सफाईकर्मचारी अपनी ड्यूटी खत्म करके अपने घर वापस जा रहे थे. दोनों बाइक पर सवार होकर चौंचड़ा गांव की तरफ अपने घर जा रहे थे. शाम के समय अपने घर जाते वक्त बहलोलपुर गांव के पास ये हादसा हो गया. तेज रफ़्तार ट्राली ने बाइक पर सवार दोनों सफाई कर्मचारियों को टक्कर मार दी.
ये भी जानें-रेड जोन फरीदाबाद बना डेंजर जोन! 95 पहुंची कोरोना मरीजों की संख्या
वहीं ट्रॉली चालक मौके से ट्राली लेकर फरार हो गया, लेकिन पुलिस को उसकी ट्रॉली के नंबर की जानकारी चश्मदीदों से मिल गई है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. वहीं परिजनों की सरकार और प्रशासन से अपील है कि इनके परिवार में से किसी को नौकरी दी जाए, ताकि घर का गुजारा चल सके.
परिजनों ने बताया कि पहले ये दोनों बस से अपनी ड्यूटी के लिए जाते थे, लेकिन लॉकडाउन में परिवहन सेवा बंद होने के कारण ये दोनों बाइक से ड्यूटी पर जाते थे. रविवार शाम को घर वापस जाते समय सामने से आ रही ट्रॉली ने टक्कर मार दी. फिलहाल पुलिस आरोपी चालक की तलाश कर रही है.