करनाल: जिला पुलिस की थाना बुटाना की टीम ने 27 नवंबर को बुटाराम की लोहे की रॉड से पीटकर हत्या (Murder in Karnal) करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वारदात के संबंध में शिकायतकर्ता ने पुलिस को बयान दिया था कि वो और उसके चाचा का लड़का ऑटो रिक्शा चलाने का काम करते थे. 27 नवंबर को जब मृतक बुटाराम अपना ऑटो लेकर जसबीर ऑटो सेंटर गया तो ऑटो सेंटर मालिक और वहां काम करने वाले व्यक्ति ने उसकी हत्या कर दी.
शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में बताया कि ऑटो सेन्टर पर मृतक बुटाराम की ऑटो सेन्टर मालिक व वहां पर काम करने वाले एक व्यक्ति ओम के साथ किसी बात को लेकर बहस हो गई. इसी बात को लेकर ऑटो सेन्टर मालिक व ओम ने मिलकर बुटाराम पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया और काफी बुरे तरीके से घायल कर दिया. मारपीट में आई गंभीर चोटों के कारण बुटाराम को पहले निलोखेडी अस्पताल व बाद में कल्पना चावला अस्पताल करनाल में दाखिल करवाया गया. जहां ईलाज के दौरान बुटाराम की मृत्यू हो गई. इस संबंध में जसपाल के बयान पर थाना बुटाना में जसबीर ऑटो सेन्टर के मालिक व ओम के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया.
मामले में पुलिस ने त्वरित व प्रभावी कार्रवाई करते हुए थाना प्रबंधक बुटाना निरीक्षक कंवरसिंह व उनकी सहयोगी टीम द्वारा कल आरोपी ओम पुत्र राजकुमार को निलोखेडी से गिरफ्तार (Karnal Murder accuse Arrested) कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने हत्या की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल कर ली है.
ये भी पढ़ें- Panipat Crime News: चोरों ने गारमेंट शॉप को बनाया निशाना, साढ़े चार लाख के सामान पर किया हाथ साफ
आरोपी ने बताया कि वो जसबीर ऑटो सेंटर के मालिक जसबीर के सेंटर पर काम करता है. वारदात वाली शाम को जब मृतक बुटाराम उसकी दुकान पर आया तो वह शराब के नशे में था. जिसकी आरोपी ओम के साथ छोटी सी बात पर गाली गलौच शुरू हो गई. जिसके कारण गुस्से में आकर ओम ने अकेले ही उस पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया. आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयोग लोहे की रॉड को बरामद कर ली गई है. आरोपी को आज अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat App