करनाल: एलएनजेपी हॉस्पिटल कुरुक्षेत्र में आंख का इलाज करने आए बुजुर्ग तीसरी मंजिल से नीचे गिर गए. इस हादसे में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि 80 वर्षीय जीत सिंह अपनी आंख का ऑपरेशन करवाने के लिए कुरुक्षेत्र नागरिक हॉस्पिटल में आए हुए थे. वे तीसरी मंजिल पर बने एक कमरे में खिड़की के पास खड़े हुए थे, खिड़की का शीशा टूटे होने के कारण अचानक बुजुर्ग नीचे गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए.
इस हादसे की सूचना मिलते ही कुरुक्षेत्र नागरिक हॉस्पिटल में हड़कंप मच गया. आपातकालीन विभाग के कर्मचारी तुरंत बुजुर्ग के पास पहुंचे और उनका इलाज शुरू किया गया. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है. इसमें हॉस्पिटल प्रशासन की भी लापरवाही सामने आई है, खिड़की का शीशा टूटे होने के बावजूद हॉस्पिटल प्रशासन ने इसे ठीक नहीं कराया. जिसकी वजह से उसके पास खड़े होने बुजुर्ग नीचे गिर गया.
वहीं, बुजुर्ग के साथ आए उसके रिश्तेदार सनी ने बताया कि वह अपने नाना की आंख का ऑपरेशन करवाने के लिए हॉस्पिटल आया हुआ था. वह पर्ची बनवाने के लिए नीचे गया हुआ था, जब वह पर्ची बनवाकर आया तो उसे इस हादसे के बारे में पता चला. वहीं, प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि बुजुर्ग जीत सिंह कमरे में खिड़की के पास खड़े थे. उन्हें इसका शीशा टूटा होने का अंदाजा नहीं था. जब वे खिड़की के पास सटकर खड़े हुए तो नीचे गिर गए.
इस संबंध में अभी हॉस्पिटल प्रशासन की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है. हालांकि घटनास्थल पर मौजूद कर्मचारियों का कहना है कि शीशा टूटे होने की जानकारी पहले ही हॉस्पिटल प्रशासन को दी जा चुकी थी, लेकिन काफी समय बीतने के बाद भी खिड़की में शीशा नहीं लगाया गया. बुजुर्ग का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है, उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.