ETV Bharat / state

78 वर्षीय व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत - करनाल के गांव शेखपुरा

करनाल के गांव शेखपुरा में हुई सड़क दुर्घटना में एक बुजुर्ग की मौत (Old man died in accident in Karnal) हो गई. अज्ञात वाहन की टक्कर में बुजुर्ग घायल हो गया था जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया लेकिन उसने दम तोड़ दिया.

करनाल में एक्सीडेंट में बुजुर्ग की मौत
करनाल में एक्सीडेंट में बुजुर्ग की मौत
author img

By

Published : Dec 14, 2022, 12:59 PM IST

78 वर्षीय व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत

करनाल: गांव शेखपुरा सुहाना (Sheikhpura village of Karnal) के पास रोड पार करते समय अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से करीब 78 वर्षीय एक बुजुर्ग की मौत हो गई. बुजुर्ग व्यक्ति का अस्पताल में इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. घटना की सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

जानकारी के अनुसार गांव जाणी निवासी करीब 78 साल का बाबूराम खेतीबाड़ी करता था. मृतक के दामाद जसमिंदर ने बताया कि उसका ससुर बाबूराम रिश्तेदार के निधन पर गांव शेखपुरा में गया हुआ था. गांव के पास जैसे ही वो रोड पार करने लगा तो अचानक एक तेज रफ्तार वाहन ने उसको टक्कर मार दी. टक्कर लगने से बाबूराम बुरी तरह से सड़क पर गिरकर घायल हो गया. गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

Old man died in accident in Karnal
अस्पताल में इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई.

बुधवार सुबह उसने दम तोड़ दिया. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस जांच अधिकारी यशपाल ने बताया कि गांव जाणी निवासी बाबूराम को गांव शेखपुरा के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी. घायल का अस्पताल में उपचार चल रहा था, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें- करनाल में कार सवार ने 4 साल की बच्ची को कुचला, इलाज के दौरान मासूम की मौत

78 वर्षीय व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत

करनाल: गांव शेखपुरा सुहाना (Sheikhpura village of Karnal) के पास रोड पार करते समय अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से करीब 78 वर्षीय एक बुजुर्ग की मौत हो गई. बुजुर्ग व्यक्ति का अस्पताल में इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. घटना की सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

जानकारी के अनुसार गांव जाणी निवासी करीब 78 साल का बाबूराम खेतीबाड़ी करता था. मृतक के दामाद जसमिंदर ने बताया कि उसका ससुर बाबूराम रिश्तेदार के निधन पर गांव शेखपुरा में गया हुआ था. गांव के पास जैसे ही वो रोड पार करने लगा तो अचानक एक तेज रफ्तार वाहन ने उसको टक्कर मार दी. टक्कर लगने से बाबूराम बुरी तरह से सड़क पर गिरकर घायल हो गया. गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

Old man died in accident in Karnal
अस्पताल में इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई.

बुधवार सुबह उसने दम तोड़ दिया. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस जांच अधिकारी यशपाल ने बताया कि गांव जाणी निवासी बाबूराम को गांव शेखपुरा के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी. घायल का अस्पताल में उपचार चल रहा था, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें- करनाल में कार सवार ने 4 साल की बच्ची को कुचला, इलाज के दौरान मासूम की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.