करनाल: जिले की नई अनाज मंडी में 585 दुकानों में से 70 दुकानें ऐसी हैं जिनमें गैर कृषि व्यवसाय (जैसे सीमेंट, उर्वरक, टाईल्स की बिक्री) हो रही है. कुछ कमीशन एजेंटों ने लाभ कमाने के लिए अपनी दुकानें किराए पर दे रखी हैं. ऐसे आढ़तियों को मार्केट कमेटी ने तत्काल दुकानें बंद करने के लिए नोटिस भेजा है और अगर फिर भी दुकानें बंद नहीं मिली तो कमेटी उन आढ़तियों पर कानूनी कार्रवाई करेगी.
मार्केट कमेटी के चेयरमैन जयपाल शर्मा ने कहा कि नई अनाज मंडी के 70 दुकान मालिकों को अनाधिकृत व्यापार/ गतिविधियों (आढ़त के अलावा) को बंद करने के लिए नोटिस जारी किए गए हैं. उन्हें तत्काल प्रभाव से अनाधिकृत प्रतिष्ठानों को हटाने का निर्देश दिया है. यदि वे निर्देशों का पालन नहीं करेंगे, तो आढ़तियों के खिलाफ अचल संपत्ति नियम 2000 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी.