ETV Bharat / state

ईटीवी भारत हरियाणा की खबर का असर, करनाल में अवैध निर्माण पर चला 'पीला पंजा' - करनाल

निगम के योजनाकार अधिकारी मोहन सिंह ने बताया कि पिछले कुछ दिन से जानकारी प्राप्त हुई थी कि लोगों की तरफ से कब्जे किये जा रहे हैं. निगम ने कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण करने वालों को नोटिस देकर निर्माण कार्य को रुकवा दिया है.

ईटीवी भारत हरियाणा की खबर का असर, करनाल में अवैध निर्माण पर चला 'पीला पंजा'
author img

By

Published : Jun 18, 2019, 11:59 PM IST

करनाल: अक्सर निगम की नींद तब खुलती है जब मामला तूल पकड़ ले. इन अधिकारियों की नाक के नीचे लोग अवैध कब्जा कर रहे हैं, लेकिन अधिकारियों को कोई फर्क नहीं पड़ता. पिछले दिनों अवैध निर्माण और कब्जों को लेकर ईटीवी भारत ने विशेष कवरेज की थी. अगली कड़ी में जब ईटीवी की टीम ने निगम के अधिकारियों से इस पूरे मामले में जानकारियां जुटानी शुरू की. जिस वजह से निगम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए करनाल के उचाना गांव से निगम की जमीन पर अवैध रूप से किये हुए कब्जे को खाली करवा लिया.

अवैध निर्माण पर करनाल निगम ने चलाया 'पीला पंजा', देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

सरकारी जमीन पर लोगों ने बनाए घर
मंगलवार को निगम अधिकारी पुलिस दलबल के साथ कार्रवाई करते हुए कब्जे को खाली करवाया. ऐसे नए पुराने कब्जे जो अवैध हैं उन सब को खाली करवाया जाएगा. वहीं एक महिला का कहना है कि मैंने कोई कब्जा नही किया था. पेड़ पौधों को बचाने के लिए मैन सिर्फ जाल लगाया था, लेकिन यहां तो कई लोग ऐसे हैं जिन्होंने अवैध रूप से पक्के लेंटर तक डाले हुए हैं. घर बनाये हुए है. उन पर निगम की तरफ से आज तक कोई कार्रवाई नही की गई है.

पार्षद पर भी लगे आरोप
जानकारी मुताबिक 84 कैनाल में फैला जोहड़ आज सिर्फ डेढ़ किले में ही रह गया है. कई लोगों ने अवैध निर्माण कर अपने घर तक बना लिये है. लोगों ने पार्षद मोनू पर भी आरोप लगाया है. उनका कहना है कि यहां पार्षद का खुद का घर है. वह भी अवैध कब्जा कर बनाया गया है. उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.

करनाल: अक्सर निगम की नींद तब खुलती है जब मामला तूल पकड़ ले. इन अधिकारियों की नाक के नीचे लोग अवैध कब्जा कर रहे हैं, लेकिन अधिकारियों को कोई फर्क नहीं पड़ता. पिछले दिनों अवैध निर्माण और कब्जों को लेकर ईटीवी भारत ने विशेष कवरेज की थी. अगली कड़ी में जब ईटीवी की टीम ने निगम के अधिकारियों से इस पूरे मामले में जानकारियां जुटानी शुरू की. जिस वजह से निगम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए करनाल के उचाना गांव से निगम की जमीन पर अवैध रूप से किये हुए कब्जे को खाली करवा लिया.

अवैध निर्माण पर करनाल निगम ने चलाया 'पीला पंजा', देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

सरकारी जमीन पर लोगों ने बनाए घर
मंगलवार को निगम अधिकारी पुलिस दलबल के साथ कार्रवाई करते हुए कब्जे को खाली करवाया. ऐसे नए पुराने कब्जे जो अवैध हैं उन सब को खाली करवाया जाएगा. वहीं एक महिला का कहना है कि मैंने कोई कब्जा नही किया था. पेड़ पौधों को बचाने के लिए मैन सिर्फ जाल लगाया था, लेकिन यहां तो कई लोग ऐसे हैं जिन्होंने अवैध रूप से पक्के लेंटर तक डाले हुए हैं. घर बनाये हुए है. उन पर निगम की तरफ से आज तक कोई कार्रवाई नही की गई है.

पार्षद पर भी लगे आरोप
जानकारी मुताबिक 84 कैनाल में फैला जोहड़ आज सिर्फ डेढ़ किले में ही रह गया है. कई लोगों ने अवैध निर्माण कर अपने घर तक बना लिये है. लोगों ने पार्षद मोनू पर भी आरोप लगाया है. उनका कहना है कि यहां पार्षद का खुद का घर है. वह भी अवैध कब्जा कर बनाया गया है. उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.

Intro:सीएम का जिला करनाल अवैध कब्जों का बनता जा रहा है गढ़ , गांव उचाना 84 कैनाल में फैला जोहड़ अब सिर्फ रहा डेढ़ किले में,पिछले दिनों अवैध निर्माण व कब्जो को लेकर ईटीवी भारत ने खबर को दिखा चादर तान सो रहे निगम के अधिकारीयों को जगाया कुम्भकर्णीय नींद से ,निगम अधिकारियों ने पुलिस दलबल के साथ उचाना गांव में अवैध किये हुए कब्जा को करवाया खाली,ओर जितने भी नए पुराने अवैध कब्जो पर निगम द्वारा की जाएगी जल्द की जाएगी कार्यवाही ।




Body:निगम एरिया की अगर बात करें तो यहां घटना होने पर ही प्रशासन जगता है । इन अधिकारियों की नाक के नीचे लोग अवैध कब्जा कर रहे है । पिछले दिनों अवैध निर्माण व कब्जो को लेकर ईटीवी भारत ने इस खबर को बड़ी अच्छी तरह दिखाया था ,ईटीवी की टीम ने निगम के अधिकारियों से इस पूरे मामले में जानकारियां जुटानी शुरू की जिस कारण से निगम ने आज एक बड़ी कार्यवाही करते हुए करनाल के उचाना गांव से निगम की जमीन पर अवैध रूप से किये हुए कब्जे को खाली करवाया ।लेकिन जानकारी मुताविक 84 कैनाल में फैला जोहड़ आज मात्र डेढ़ किले में ही रह गया है ।कई लोगो ने अवैध निर्माण कर अपने घर तक बना लिये है ।





Conclusion:वीओ- निगम के योजनाकार अधिकारी मोहन सिंह ने बताया कि पिछले कुछ दिन से जानकारी प्राप्त हुई थी कि लोगो द्वारा अवैध निर्माण व कबजे किये जा रहे ।निगम ने कार्यवाही करते हुए अवैध निर्माण करने वालो को नोटिस देकर निर्माण कार्य को रुकवा दिया है और आज गांव उचाना में एक ओरत द्वारा निगम की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया हुआ था जिसका कुछ दिन पहले नोटिस भी दिया गया था लेकिन जब नोटिस को अनदेखा कर कोई अमल ना होने ले चलते आज पुलिस दलबल के साथ पूर्ण रूप से कारवाही करते हुए कब्जा को खाली करवाया गया है और ऐसे नए पुराने कब्जे जो अवैध है उन सब को खाली करवाया जाएगा । वहीं कब्जा धारी ओरत कांता ने बताया मैंने कोई कब्जा नही किया था पेड़ पौधों को बचाने के लिए मैन सिर्फ जाल लगाया था लेकिन यहां तो कई लोग ऐसे है जिन्होंने अवैध रूप से पक्के लेंटर तक डाले हुए है घर बनाये हुए है ।उन पर निगम द्वारा आज तक कोई कार्यवाही नही की गई है ।84 कैनाल का जोहड़ आज सिर्फ डेढ़ किले में रह गया है,लोगो द्वारा सारा का सारा कब्जा कर लिया गया है परन्तु इस पर आज तक कोई कार्यवाही नही ।कांता महिला ने पार्षद मोनू पर आरोप लगाते हुए कहा कि यहाँ पार्षद का खुद का घर है वह भी अवैध कब्जा कर बनाया गया है उस पर कोई कार्यवाही नही हुई ।

ONE TO ONE WITH DTP MOHAN SINGH AND MAHILA KANTA
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.