करनालः सीएम सिटी में नगर निगम के नियमों की धज्जियां उड़ाकर खुलेआम अवैध इमारतों के निर्माण के मामले को ईटीवी भारत हरियाणा ने प्रमुखता से उठाया था. मामले में ईटीवी भारत हरियाणा की खबर का असर बड़ा हुआ है और करनाल के उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने मामले में संज्ञान लिया है.
ईटीवी भारत के संवाददाता से ऑफ द रिकॉर्ड बातचीत में नगर निगम के टाउन प्लानर ने नगर निगम में फैले भ्रष्टाचार का खुलासा किया और बताया कि किस तरह से अधिकारियों को पैसे खिलाकर और राजनीतिक प्रेशर की मदद से नगर निगम के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है और शहर में अवैध तरीके से इमारतों का निर्माण किया जा रहा है.
शहर में इमारतों के निर्माण को लेकर नगर निगम में फैले भ्रष्टाचार पर अब उपायुक्त ने संज्ञान लिया है और अगस्त महीने में अवैध इमारतों पर कार्रवाई का भरोसा दिया है.