ETV Bharat / state

अनिल विज का फिल्मी अंदाज में हुड्डा पर पलटवार, हास्य अभिनेता कादर खान से कर दी भूपेंद्र हुड्डा की तुलना, जानें क्या कहा - ANIL VIJ ON BHUPINDER HOODA

हरियाणा कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भूपेंद्र हुड्डा पर पलटवार किया है. साथ ही किसानों के दिल्ली कूच को लेकर भी प्रतिक्रिया दी.

Anil Vij on Bhupinder Hooda
Anil Vij on Bhupinder Hooda (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 3, 2024, 1:47 PM IST

Updated : Dec 3, 2024, 2:28 PM IST

अंबाला: हरियाणा के 'गब्बर' नेता अनिल विज ने पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र हुड्डा पर फिल्मी अंदाज में पलटवार किया. दरअसल, भूपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा सरकार द्वारा खरीदे गए नए हेलीकॉप्टर पर सवाल उठाए थे. जिसको लेकर अनिल विज ने हुड्डा की तुलना कॉमेडियन अभिनेता कादर खान से कर दी. विज ने कहा कि एक फिल्म में कादर खान ने हुड्डा जैसे नेता का अभिनय किया था.

हुड्डा पर विज ने कसा तंज: विज ने कहा कि कादर खान ने उस फिल्म में अपने पीए को 2 प्रेस नोट लिखवाए और कहा कि अगर मंत्रीजी हेलीकॉप्टर से आए तो तुम्हे बोलना है कि एक तो बाढ़ आई है और ऊपर से पेट्रोल खर्च कर रहे हैं. अगर गाड़ी से आए तो कहना कि इनके पास हेलीकॉप्टर है, फिर भी गाड़ी से आ रहे हैं, ताकि लोग मर जाए. वहीं, हुड्डा ने हरियाणा की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए थे. हुड्डा ने कहा था कि राज्य में अपराध बढ़ रहा है. सरकार सोई हुई है. हुड्डा के इस बयान पर भी विज ने पलटवार किया है. विज ने कहा कि सरकार दिन-रात काम कर रही है. जितने भी एंटी सोशल एलिमेंट है. उनको पकड़ने का काम लगातार किया जा रहा है.

Anil Vij on Bhupinder Hooda (Etv Bharat)

विज का राहुल गांधी पर पलटवार: इसके अलावा, अनिल विज ने राहुल गांधी के बयान पर भी पलटवार किया है. दरअसल, राहुल गांधी ने देश की आर्थिक हालत खराब होने की बात कही थी. इस पर विज ने कहा कि राहुल गांधी देश की आर्थिक व्यवस्था की बात कर रहे हैं. देश की आर्थिक हालत ने सुधार किया है और अर्थव्यवस्था हमारी इंटरनेशनल स्तर पर बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है. किसानों के दिल्ली कूच पर विज ने कहा कि अगर मुझे अंबाला में कोई जनसभा करनी है, तो इसके लिए मुझे इजाजत लेनी पड़ेगी. ऐसे ही किसान बताए कि उन्होंने दिल्ली से इजाजत ले ली है या नहीं.

ये भी पढ़ें: अचानक कैथल बस स्टैंड पहुंचे हरियाणा के 'गब्बर', लापरवाही बरतने पर संस्थान प्रबंधक और बस चालक को किया सस्पेंड

ये भी पढ़ें: गुस्से से लाल हुए 'गब्बर', अवैध नशा कारोबार को लेकर भूपेंद्र हुड्डा पर लगाया बड़ा आरोप, कहा...

अंबाला: हरियाणा के 'गब्बर' नेता अनिल विज ने पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र हुड्डा पर फिल्मी अंदाज में पलटवार किया. दरअसल, भूपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा सरकार द्वारा खरीदे गए नए हेलीकॉप्टर पर सवाल उठाए थे. जिसको लेकर अनिल विज ने हुड्डा की तुलना कॉमेडियन अभिनेता कादर खान से कर दी. विज ने कहा कि एक फिल्म में कादर खान ने हुड्डा जैसे नेता का अभिनय किया था.

हुड्डा पर विज ने कसा तंज: विज ने कहा कि कादर खान ने उस फिल्म में अपने पीए को 2 प्रेस नोट लिखवाए और कहा कि अगर मंत्रीजी हेलीकॉप्टर से आए तो तुम्हे बोलना है कि एक तो बाढ़ आई है और ऊपर से पेट्रोल खर्च कर रहे हैं. अगर गाड़ी से आए तो कहना कि इनके पास हेलीकॉप्टर है, फिर भी गाड़ी से आ रहे हैं, ताकि लोग मर जाए. वहीं, हुड्डा ने हरियाणा की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए थे. हुड्डा ने कहा था कि राज्य में अपराध बढ़ रहा है. सरकार सोई हुई है. हुड्डा के इस बयान पर भी विज ने पलटवार किया है. विज ने कहा कि सरकार दिन-रात काम कर रही है. जितने भी एंटी सोशल एलिमेंट है. उनको पकड़ने का काम लगातार किया जा रहा है.

Anil Vij on Bhupinder Hooda (Etv Bharat)

विज का राहुल गांधी पर पलटवार: इसके अलावा, अनिल विज ने राहुल गांधी के बयान पर भी पलटवार किया है. दरअसल, राहुल गांधी ने देश की आर्थिक हालत खराब होने की बात कही थी. इस पर विज ने कहा कि राहुल गांधी देश की आर्थिक व्यवस्था की बात कर रहे हैं. देश की आर्थिक हालत ने सुधार किया है और अर्थव्यवस्था हमारी इंटरनेशनल स्तर पर बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है. किसानों के दिल्ली कूच पर विज ने कहा कि अगर मुझे अंबाला में कोई जनसभा करनी है, तो इसके लिए मुझे इजाजत लेनी पड़ेगी. ऐसे ही किसान बताए कि उन्होंने दिल्ली से इजाजत ले ली है या नहीं.

ये भी पढ़ें: अचानक कैथल बस स्टैंड पहुंचे हरियाणा के 'गब्बर', लापरवाही बरतने पर संस्थान प्रबंधक और बस चालक को किया सस्पेंड

ये भी पढ़ें: गुस्से से लाल हुए 'गब्बर', अवैध नशा कारोबार को लेकर भूपेंद्र हुड्डा पर लगाया बड़ा आरोप, कहा...

Last Updated : Dec 3, 2024, 2:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.