करनाल: किसानों की आय दोगुनी करने के लिए राष्ट्रीय गन्ना अनुसंधान संस्थान ने गन्ने की नई किस्म तैयार की है. गन्ने की इस नई किस्म की पैदावार प्रति एकड़ करीब 400 टन होगी. बता दें कि इस किस्म की क्वालिटी भी बाकि गन्ने की किस्मों से बेहतर है.
राष्ट्रीय गन्ना अनुसंधान संस्थान के अध्यक्ष नीरज कुलश्रेष्ठ ने बताया कि संस्थान की गन्ने की नई किस्म सीओ 12029 केन्द्रीय समिति ने रिलीज की है. इस गन्ने की प्रोडक्टिविटी प्रति हेक्टेयर करीब 96 टन है, जबकि किसानों के खेत में इसकी पैदावार करीब 400-500 क्विंटल प्रति एकड़ तक होगी.
शुगर रिकवरी की बात करें तो इसमें 18.1 प्रतिशत सुक्रोस है. यह किस्म करीब 13 प्रतिशत शुगर रिकवरी फरवरी-मार्च के महीने में देने में सक्षम है. उन्होंने किसानों को कहा कि इस किस्म को लगाने के लिए अक्टूबर और फरवरी सही समय है. इसके अलावा इसके पौधों को 5 फीट के गैप पर लगाएं ताकि पैदावार अच्छी हो.