ETV Bharat / state

करनाल पहुंचे NCP के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार, कहा- देश के हर वर्ग से भारत जोड़ो यात्रा को मिला समर्थन - Sharad Pawar on bharat jodo yatra

लोकसभा चुनाव 2024 और हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में अभी से राजनीतिक गतिविधियां शुरू हो गई हैं. सोमवार देर शाम करनाल पहुंचे एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar in Karnal) ने 19 मार्च को होने वाले प्रदेश स्तरीय राष्ट्रवादी महा सम्मेलन की जानकारी दी.

Sharad Pawar in Karnal
करनाल पहुंचे NCP के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार
author img

By

Published : Jan 30, 2023, 8:05 PM IST

Updated : Jan 30, 2023, 9:27 PM IST

करनाल पहुंचे NCP के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार

करनाल: लोकसभा चुनाव 2024 और हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों ने अभी से तैयारियां करनी शुरू कर दी हैं. इसको लेकर राजनीतिक पार्टियां रणनीति बनाने में भी जुट गई हैं. वहीं, इसी कड़ी में NCP राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार सोमवार देर शाम हरियाणा के करनाल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने करनाल में 19 मार्च को होने वाले प्रदेश स्तरीय राष्ट्रवादी महासम्मेलन की भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि, पूरे हरियाणा के कार्यकर्ता इस सम्मेलन में शिरकत करेंगे.

वहीं, करनाल पहुंचने पर मराठा वीरेंद्र वर्मा ने शरद पवार का जोरदार स्वागत किया. आपको बता दें, कि शरद पवार तीन बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके हैं और कृषि मंत्री व रक्षा मंत्री की जिम्मेदारी भी निभा चुके हैं. हरियाणा की राजनीति में कहीं ना कहीं एनसीपी अब सक्रिय होती नजर आ रही है. 19 मार्च को एनसीपी एक बड़ी रैली करने जा रही है. जिसमें हरियाणा के तमाम एनसीपी कार्यकर्ता शामिल होंगे. इसी सिलसिले में वे आज हरियाणा आए हैं और उन्हें यहां पर आकर बहुत खुशी हुई है. एनसीपी हरियाणा में चुनाव लड़ेगी या नहीं, इस सवाल पर पवार ने कहा कि हरियाणा में एनसीपी चुनाव जरूर लड़ेगी. उन्होंने कहा कि, सभी सीटों पर ना सही लेकिन कुछ सीटों पर जरूर हाथ आजमाएगी.

वहीं, शरद पवार ने कहा कि पूरे भारतवर्ष में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जहां से भी निकली है चाहे वो किसान वर्ग हो या गरीब वर्ग के लोग हों सभी ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि देश की जनता ने भारत जोड़ो यात्रा को भरपूर प्यार दिया है. उन्होंने कहा कि पिछले कई सालों में राजनीति में जिस तरह की बातें राहुल गांधी के बारे में कही जाती थीं उसमें सच्चाई नहीं थी. सब कुछ इस पदयात्रा से सामने आ गया है.

ये भी पढ़ें: Rahul gandhi on Bharat Jodo Yatra: जम्मू कश्मीर के लोगों ने मुझे हैंड ग्रेनेड नहीं, प्यार दिया, बोले राहुल

बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का सोमवार को समापन हो गया. इस दौरान कांग्रेस ने श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में जनसभा बुलाई. राहुल गांधी ने कहा, मैं चार दिन तक यहां ऐसे पैदल चला. मैंने बस यही सोचा कि बदल दो मेरी टी-शर्ट का रंग, लाल कर दो. लेकिन जो मैंने सोचा था, वही हुआ. उन्होंने कहा कि, जम्मू कश्मीर के लोगों ने मुझे हैंड ग्रेनेड नहीं दिया, यहां के लोगों ने मुझे प्यार दिया है.

ये भी पढ़ें: Union Budget 2023: केंद्रीय बजट पेश होने से पहले जानिए हरियाणा के किसानों की क्या हैं मांगें?

करनाल पहुंचे NCP के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार

करनाल: लोकसभा चुनाव 2024 और हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों ने अभी से तैयारियां करनी शुरू कर दी हैं. इसको लेकर राजनीतिक पार्टियां रणनीति बनाने में भी जुट गई हैं. वहीं, इसी कड़ी में NCP राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार सोमवार देर शाम हरियाणा के करनाल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने करनाल में 19 मार्च को होने वाले प्रदेश स्तरीय राष्ट्रवादी महासम्मेलन की भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि, पूरे हरियाणा के कार्यकर्ता इस सम्मेलन में शिरकत करेंगे.

वहीं, करनाल पहुंचने पर मराठा वीरेंद्र वर्मा ने शरद पवार का जोरदार स्वागत किया. आपको बता दें, कि शरद पवार तीन बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके हैं और कृषि मंत्री व रक्षा मंत्री की जिम्मेदारी भी निभा चुके हैं. हरियाणा की राजनीति में कहीं ना कहीं एनसीपी अब सक्रिय होती नजर आ रही है. 19 मार्च को एनसीपी एक बड़ी रैली करने जा रही है. जिसमें हरियाणा के तमाम एनसीपी कार्यकर्ता शामिल होंगे. इसी सिलसिले में वे आज हरियाणा आए हैं और उन्हें यहां पर आकर बहुत खुशी हुई है. एनसीपी हरियाणा में चुनाव लड़ेगी या नहीं, इस सवाल पर पवार ने कहा कि हरियाणा में एनसीपी चुनाव जरूर लड़ेगी. उन्होंने कहा कि, सभी सीटों पर ना सही लेकिन कुछ सीटों पर जरूर हाथ आजमाएगी.

वहीं, शरद पवार ने कहा कि पूरे भारतवर्ष में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जहां से भी निकली है चाहे वो किसान वर्ग हो या गरीब वर्ग के लोग हों सभी ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि देश की जनता ने भारत जोड़ो यात्रा को भरपूर प्यार दिया है. उन्होंने कहा कि पिछले कई सालों में राजनीति में जिस तरह की बातें राहुल गांधी के बारे में कही जाती थीं उसमें सच्चाई नहीं थी. सब कुछ इस पदयात्रा से सामने आ गया है.

ये भी पढ़ें: Rahul gandhi on Bharat Jodo Yatra: जम्मू कश्मीर के लोगों ने मुझे हैंड ग्रेनेड नहीं, प्यार दिया, बोले राहुल

बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का सोमवार को समापन हो गया. इस दौरान कांग्रेस ने श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में जनसभा बुलाई. राहुल गांधी ने कहा, मैं चार दिन तक यहां ऐसे पैदल चला. मैंने बस यही सोचा कि बदल दो मेरी टी-शर्ट का रंग, लाल कर दो. लेकिन जो मैंने सोचा था, वही हुआ. उन्होंने कहा कि, जम्मू कश्मीर के लोगों ने मुझे हैंड ग्रेनेड नहीं दिया, यहां के लोगों ने मुझे प्यार दिया है.

ये भी पढ़ें: Union Budget 2023: केंद्रीय बजट पेश होने से पहले जानिए हरियाणा के किसानों की क्या हैं मांगें?

Last Updated : Jan 30, 2023, 9:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.