ETV Bharat / state

करनाल में सीएम आवास के बाहर प्रदर्शन करेंगे नवीन जयहिंद, बोले- गरीब का पैसा खाने से अच्छा गोबर खा लो - Haryana latest news

हरियाणा आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद और भ्रष्टाचार से सताए हुए लोग आज करनाल में सीएम आवास के बाहर प्रदर्शन (Naveen Jaihind protest against corruption) करेंगे. इस दौरान नवीन जयहिंद गोबर और पैसे लेकर सीएम आवास पर पहुंचेंगे.

Naveen Jaihind protest against corruption
Naveen Jaihind protest against corruption
author img

By

Published : Mar 20, 2022, 10:36 AM IST

करनाल: हरियाणा में लगातार भ्रष्टाचार के मामले उजागर हो रहे है. हाल ही में करनाल में तहसीलदार और डीटीपी पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे. जिसके बाद तहसीलदार और डीटीपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. ऐसे में हरियाणा आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष भ्रष्टाचार के खिलाफ रविवार को 12 बजे करनाल में सीएम आवास के बाहर प्रदर्शन (Naveen Jaihind protest against corruption) करेंगे. इस दौरान नवीन जयहिंद गोबर और पैसे लेकर सीएम आवास के बाहर पहुचेंगे.

गौरतलब है कि हरियाणा में कहावत है 'बेइमानी व गरीब का पैसा खाने से अच्छा है कि गोबर खा लो'. जिसे लेकर नवीन जयहिंद और उनके साथी मुख्यमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन करेंगे. नवीन जयहिंद ने शनिवार शाम को वीडियो ट्वीट कर उन लोगों को भी प्रदर्शन में शामिल (cow dung protest in Karnal) होने का आह्वान किया, जो पिछले दिनों डीटीपी व तहसीलदार द्वारा भ्रष्टाचार में सताए जा चुके है. नवीन जयहिंद ने लिखा कि 'न्योता है भाई पर लाड्ड नही लठ खाने का कल 12 बजें करनाल cm के घर पर चलना है सारें आ जाइयों बेईमानो का पैसे से पेट नही तों गाय के गोबर के 2 गोस्से ले आना हरियाणा में कहावत है किसी ग़रीब का पैसा खाने हक खाने से अच्या है गोबर खालों। तों आ रहे है हम देखते है सरकार का दम'.

  • न्योता है भाई पर लाड्ड नही लठ खाने का कल 12 बजें करनाल cm के घर पर चलना है सारें आ जाइयों बेईमानो का पैसे से पेट नही तों गाय के गोबर के 2 गोस्से ले आना हरियाणा में कहावत है किसी ग़रीब का पैसा खाने हक खाने से अच्या है गोबर खालों।तों आ रहे है हम देखते है सरकार का दम 👍 जय भोलेनाथ🙏 pic.twitter.com/sLl3yJKgP3

    — नवीन जयहिन्द (@NaveenJaihind) March 19, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें- रोहतकः आंगनवाड़ी वर्कर्स व हेल्पर्स की हड़ताल के 101 दिन पूरे

नवीन जयहिंद ने बताया कि यह 'कौन बनेगा करोड़पति का खेल' और यह घोटाले पिछले 7 साल से मुख्यमंत्री के गृह जिले में चल रहा है. इस बड़े भ्रष्टाचार को लेकर आज का प्रदर्शन किया जा रहा है. बता दें कि भ्रष्टाचार के मामले में पहले डीटीपी और तहसीलदार और फिर करनाल नगर निगम के SE दीपक किंगर और उसके असिस्टेंट विकास को गिरफ्तार (karnal SE arrest) किया गया था. इतनी गिरफ्तारी के बाद से नगर तहसील कार्यालय और पटवारी के दफ्तरों में सन्नाटा पसरा हुआ है. राजस्व अधिकारी और कर्मचारी भी दफ्तर से नदारद हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

करनाल: हरियाणा में लगातार भ्रष्टाचार के मामले उजागर हो रहे है. हाल ही में करनाल में तहसीलदार और डीटीपी पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे. जिसके बाद तहसीलदार और डीटीपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. ऐसे में हरियाणा आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष भ्रष्टाचार के खिलाफ रविवार को 12 बजे करनाल में सीएम आवास के बाहर प्रदर्शन (Naveen Jaihind protest against corruption) करेंगे. इस दौरान नवीन जयहिंद गोबर और पैसे लेकर सीएम आवास के बाहर पहुचेंगे.

गौरतलब है कि हरियाणा में कहावत है 'बेइमानी व गरीब का पैसा खाने से अच्छा है कि गोबर खा लो'. जिसे लेकर नवीन जयहिंद और उनके साथी मुख्यमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन करेंगे. नवीन जयहिंद ने शनिवार शाम को वीडियो ट्वीट कर उन लोगों को भी प्रदर्शन में शामिल (cow dung protest in Karnal) होने का आह्वान किया, जो पिछले दिनों डीटीपी व तहसीलदार द्वारा भ्रष्टाचार में सताए जा चुके है. नवीन जयहिंद ने लिखा कि 'न्योता है भाई पर लाड्ड नही लठ खाने का कल 12 बजें करनाल cm के घर पर चलना है सारें आ जाइयों बेईमानो का पैसे से पेट नही तों गाय के गोबर के 2 गोस्से ले आना हरियाणा में कहावत है किसी ग़रीब का पैसा खाने हक खाने से अच्या है गोबर खालों। तों आ रहे है हम देखते है सरकार का दम'.

  • न्योता है भाई पर लाड्ड नही लठ खाने का कल 12 बजें करनाल cm के घर पर चलना है सारें आ जाइयों बेईमानो का पैसे से पेट नही तों गाय के गोबर के 2 गोस्से ले आना हरियाणा में कहावत है किसी ग़रीब का पैसा खाने हक खाने से अच्या है गोबर खालों।तों आ रहे है हम देखते है सरकार का दम 👍 जय भोलेनाथ🙏 pic.twitter.com/sLl3yJKgP3

    — नवीन जयहिन्द (@NaveenJaihind) March 19, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें- रोहतकः आंगनवाड़ी वर्कर्स व हेल्पर्स की हड़ताल के 101 दिन पूरे

नवीन जयहिंद ने बताया कि यह 'कौन बनेगा करोड़पति का खेल' और यह घोटाले पिछले 7 साल से मुख्यमंत्री के गृह जिले में चल रहा है. इस बड़े भ्रष्टाचार को लेकर आज का प्रदर्शन किया जा रहा है. बता दें कि भ्रष्टाचार के मामले में पहले डीटीपी और तहसीलदार और फिर करनाल नगर निगम के SE दीपक किंगर और उसके असिस्टेंट विकास को गिरफ्तार (karnal SE arrest) किया गया था. इतनी गिरफ्तारी के बाद से नगर तहसील कार्यालय और पटवारी के दफ्तरों में सन्नाटा पसरा हुआ है. राजस्व अधिकारी और कर्मचारी भी दफ्तर से नदारद हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.