करनालः सीएम सिटी करनाल के गोंदर गांव में आज सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब लोगों को नहर किनारे एक शव पड़ा मिला. ग्रामीणों ने शव को देखते ही पुलिस को मामले की जानकारी दी.
सूचना के आधार पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. फिलहाल शव को कब्जे में ले लिया गया है और पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
हत्या कर नहर किनारे फेंका शव!
गोंदर गांव के रहने वाले युवक पर गांव के ही दर्जनों लोगों द्वारा मिलकर उसकी हत्या करने का आरोप लगा है. मृतक युवक का नाम अंकित है जो 18 वर्षीय था. जानकारी के मुताबिक पुरानी रंजिश के चलते उसकी हत्या की गई है और हत्या के बाद शव को गूलर पुर रोड नहर के किनारे फेंक दिया गया.
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार
घटना के बाद से आसपास के लोगों में सनसनी फैल गई और हड़कंप मच गया. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के मुताबिक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ पता चल पाएगा.
ये भी पढ़ेंः रेवाड़ी-नारनौल रोड़ पर कोहरे के कारण अनियंत्रित होकर पलटा कैंटर, चालक की मौत
3 नामजद समेत 10 पर मामला दर्ज
फिलहाल इस घटना से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है. अंकित की हत्या का मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है. पुलिस ने तीन नामजद समेत 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है. हालांकि अभी तक कोई भी गिरफ्तारी नहीं की गई है. पुलिस के मुताबिक जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.