करनाल: करनाल के स्थानीय लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में सांसद संजय भाटिया ने कोरोना के खिलाफ लड़ रहे लोगों की बैठक की. इस बैठक में मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला, डॉ. भरत ठाकुर, मेयर रेणुबाला गुप्ता सहित सभी विधायक और पूर्व विधायक उपस्थित रहे. इस दौरान संजय भाटिया ने कहा कि कोरोना वायरस का सभी लोग डटकर मुकाबला करें.
सांसद संजय भाटिया ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार कोरोना वायरस संक्रमण जैसी भयंकर बीमारी से निपटने के लिए अच्छी व्यवस्था कर रही है. वहीं करनाल जिला प्रशासन के सहयोग से हम लोगों को जागरूक कर रहे है.
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में जनता का भी पूरा सहयोग मिल रहा है. उन्होंने कहा कि हमें इस मुसीबत का सामना करने के लिए हमेशा तैयार रहना होगा. जब तक हम कोरोना को हरा नहीं देंगे, तब तक हमें आराम से नहीं बैठना चाहिए.
सांसद लोक निर्माण विभाग में सभी विधायक ,जनप्रतिनिधियों और कोविड 19 संघर्ष सेनानियों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह परीक्षा की घड़ी है. ऐसे समय में बड़ी संजीदगी के साथ आमजन और संस्थाओं को प्रशासन का सहयोग देने के लिए आगे आना चाहिए.
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर पैनिक माहौल न बनने दें. अफवाहों पर ध्यान ना दें और सही सूचनाएं ही आगे भेजें. उन्होंने लोगों से अपील की कि इस बारे अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को भी जागरूक करें और सावधानी बरतें.
सांसद संजय भाटिया ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना ही इस महामारी से बचाव का सफल उपाय है. इसी का पालन करते हुए बैठक में सभी एक मीटर की दूरी बनाकर बैठे. उन्होंने प्रशासन के कोरोना वायरस से निपटने के लिए उठाए गए कदमों की सराहना की.
इस दौरान उन्होंने कहा कि सामाजिक संगठन और जनप्रतिनिधी अपने-अपने क्षेत्र के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों का भरपूर सहयोग करें, तभी हम कोरोना जैसी महामारी को हरा सकते है.
ये भी पढ़ें- LOCKDOWN: हरियाणा के किस जिले में किस नंबर पर मिलेगी मदद, यहां लीजिए पूरी जानकारी