करनाल: जिले के चौगामा गांव के बस स्टैंड के पास एक बाइक और पिकअप वैन में जोरदार टक्कर हो गई. इस दर्दनाक हादसे में एक पुरुष और बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है.
बताया जा रहा है कि पिकअप गाड़ी ने बाइक सवार परिवार को सामने से टक्कर मारी थी. राहगीरों की मदद से घायल बच्चे को असन्ध के सामान्य अस्पताल में बर्ती कराया गया था लेकिन बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, जबकि मृतकों के शव को असंध मोर्चरी हाउस में रख दिया गया.
ये भी पढ़ें: पानीपत: सड़क हादसे में दामाद की मौत, ससुर गंभीर रूप से घायल
मृतकों की पहचान 60 वर्षीय हरबंस कौर और उसका 25 वर्षीय बेटा संदीप के रूप मे हुई है. बताया जा रहा है ये संदीप अपनी मां और बेटे के साथ बाईक पर सवार होकर दवाई लेने जा रहे थे की तभी रास्ते में ये हादसा हो गया. इस हादसे में बुजुर्ग महिला और उसके बेटे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि बच्चा घायल हो गया.