करनाल: बरोदा से कांग्रेस पार्टी के विधायक इंदुराज नरवाल आज पहुंचे करनाल, पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की, किसान कृषि कानून को लेकर सरकार पर साधा निशाना. इंदुराज नरवाल ने कृषि कानून को बताया काला कानून, सरकार पर जमकर साधा निशाना.
आपको बता दें कि किसान कृषि कानून के विरोध में जहां कई राज्यो के किसान सिंधु बॉडर समेत दिल्ली के बुराड़ी मैदान में पहुँचकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे है. वही कांग्रेस समेत अन्य राजनीतिक पार्टियां भी सरकार को घेरने का काम कर रही है. बोरदा से कांग्रेस विधायक इंदुराज नरवाल ने भी आज करनाल पहुँचने पर सरकार पर जमकर साधा निशाना.
ये भी पढ़ें:बेनतीजा रही किसानों और सरकार के बीच बातचीत, तीन दिसंबर को अगली बैठक
उन्होंने कहा की बीजेपी सरकार एक और कानून लेकर आये जिसमें एमएसपी से कम खरीदने वालों को सजा का प्रावधान हो और किसानो को गांरटी दें किसान आन्दोलन करने को मजबू हैं, सरकार उनकी सुन नहीं रही उनको सरकार तक अपनी बात पहुंचाने के लिए यह रास्ता अपनाना पड रहा हैं.