ETV Bharat / state

लाल किले की घटना ने लोकतंत्र की गरिमा को पहुंचाई चोट- हरविन्द्र कल्याण

दिल्ली में लाल किले पर किसानों द्वारा उग्र प्रदर्शन करने और झंडा फहराने की घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण ने कड़ी निंदा की है.

MLA harvinder kalyan on delhi violence
MLA harvinder kalyan on delhi violence
author img

By

Published : Jan 26, 2021, 8:54 PM IST

करनाल: दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान जमकर हिंसा हुई. प्रदर्शनकारी किसान लाल किले तक पहुंच गए और लाल किले पर अपना झंडा भी फहरा दिया. दिल्ली में किसानों के इस उग्र प्रदर्शन पर अब नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं.

घरौंडा से बीजेपी विधायक हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में हुए निंदनीय घटनाक्रम ने भारत के लोकतंत्र की गरिमा को चोट पहुंचाई है. उन्होंने कहा कि किसानों के नाम पर जो उपद्रव और अव्यवस्था फैली, तिरंगे का अपमान हुआ, उसके लिए देश व समाज इन उपद्रवियों को कभी माफ नहीं करेगा.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में हुई हिंसा के लिए किसान संगठन जिम्मेदार, इनके नेताओं पर होनी चाहिए कार्रवाई- बीजेपी

विधायक ने दिल्ली में गणतंत्र के पावन पर्व पर हुए बवाल और हिंसा की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि वे नेता अब कहां हैं जो इस ट्रैक्टर मार्च की जिम्मेदारी उठा रहे थे. उनका कहना है कि संविधान की मान्यता के पर्व पर देश की राजधानी के दृश्य लोकतंत्र की गरिमा को चोट पहुंचाने वाले हैं.

उन्होंने कहा कि देश के सम्मान के साथ ही सभी का सम्मान है. हिंसा लोकतंत्र की जड़ों में दीमक के समान है, जो लोग मर्यादा के बाहर जा रहे हैं वे अपने आंदोलन व अपनी मांग की वैधता व संघर्ष को खत्म कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- हाई लेवल मीटिंग में सीएम ने दिए अधिकारियों को निर्देश, 'किसी भी कीमत पर ना बिगड़े स्थिति'

गौरतलब है कि कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों ने आज दिल्ली में ट्रैक्टर परेड निकाली. इस ट्रैक्टर परेड के दौरान दिल्ली में कई जगह हिंसा भी हुई है जहां पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा. वहीं प्रदर्शनकारी किसान लाल किले तक पहुंच गए. आंदोलनकारियों ने लाल किले पर अपना झंडा भी फहरा दिया.

करनाल: दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान जमकर हिंसा हुई. प्रदर्शनकारी किसान लाल किले तक पहुंच गए और लाल किले पर अपना झंडा भी फहरा दिया. दिल्ली में किसानों के इस उग्र प्रदर्शन पर अब नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं.

घरौंडा से बीजेपी विधायक हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में हुए निंदनीय घटनाक्रम ने भारत के लोकतंत्र की गरिमा को चोट पहुंचाई है. उन्होंने कहा कि किसानों के नाम पर जो उपद्रव और अव्यवस्था फैली, तिरंगे का अपमान हुआ, उसके लिए देश व समाज इन उपद्रवियों को कभी माफ नहीं करेगा.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में हुई हिंसा के लिए किसान संगठन जिम्मेदार, इनके नेताओं पर होनी चाहिए कार्रवाई- बीजेपी

विधायक ने दिल्ली में गणतंत्र के पावन पर्व पर हुए बवाल और हिंसा की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि वे नेता अब कहां हैं जो इस ट्रैक्टर मार्च की जिम्मेदारी उठा रहे थे. उनका कहना है कि संविधान की मान्यता के पर्व पर देश की राजधानी के दृश्य लोकतंत्र की गरिमा को चोट पहुंचाने वाले हैं.

उन्होंने कहा कि देश के सम्मान के साथ ही सभी का सम्मान है. हिंसा लोकतंत्र की जड़ों में दीमक के समान है, जो लोग मर्यादा के बाहर जा रहे हैं वे अपने आंदोलन व अपनी मांग की वैधता व संघर्ष को खत्म कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- हाई लेवल मीटिंग में सीएम ने दिए अधिकारियों को निर्देश, 'किसी भी कीमत पर ना बिगड़े स्थिति'

गौरतलब है कि कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों ने आज दिल्ली में ट्रैक्टर परेड निकाली. इस ट्रैक्टर परेड के दौरान दिल्ली में कई जगह हिंसा भी हुई है जहां पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा. वहीं प्रदर्शनकारी किसान लाल किले तक पहुंच गए. आंदोलनकारियों ने लाल किले पर अपना झंडा भी फहरा दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.