करनाल: करनाल में खनन माफिया लगातार सरकार व प्रशासन की नजरों से बचकर खनन का काम करते आ रहे हैं. हालांकि सरकार व प्रशासन समय समय पर अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई करते रहे हैं. इसके बावजूद भी करनाल में अवैध खनन थमने का नाम नहीं ले रहा है. खनन माफिया का दुस्साहस इतना बढ़ गया है कि यमुना क्षेत्र में खनन रोकने गई पुलिस टीम के डीएसपी को डंपर से कुचलने की कोशिश की गई. किसी तरह डीएसपी ने खुद को बचाया. पुलिस टीम ने यहां से 3 डंपर, एक जेसीबी मशीन और दो मोटरसाइकिल जब्त की है.
जानकारी के अनुसार करनाल के बल्हेड़ा गांव में यमुना नदी के क्षेत्र में अवैध खनन चल रहा था. जिसकी सूचना मिलते ही घरौंडा एसडीएम अदिति व डीएसपी मनोज पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. अचानक पहुंची पुलिस टीम को देखकर हड़कंप मच गया. एसडीएम अदिति ने बताया कि जब वे यहां छापा मारने पहुंचे, तो खनन माफिया ने डीएसपी मनोज कुमार पर डंपर चढ़ाने की कोशिश की, हालांकि डीएसपी ने अपना बचाव कर लिया और उनकी जान बच गई.
पढ़ें: ड्यूटी पर गया BSF का सिपाही 12 दिन से लापता, परेशान पत्नी ने SP से लगाई गुहार
एसडीएम ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि यहां खनन का काम पिछले 10 दिनों से चल रहा है. इस संबंध में उन्होंने खनन विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर उन्हें भी मौके पर बुलाया है. एसडीएम ने कहा कि यहां कितनी मात्रा में और कब से अवैध खनन किया जा रहा था, इसको देखते हुए एस्टीमेट बनाया जाएगा. इसकी वसूली खनन करवा रही फर्म से की जाएगी.
छापे के दौरान टीम ने मौके से 3 डंपर, एक जेसीबी मशीन और दो मोटरसाइकिल जब्त की है. अवैध खनन कर रहे कुछ लोगों को भी मौके से पकड़ा गया है. एसडीएम ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. खनन के बारे में पकड़े गए लोगों से भी पूछताछ की जाएगी. जिससे अवैध खनन करवा रहे लोगों की पहचान हो सके.
पढ़ें: रेवाड़ी में डीपीओ की कार का लॉक तोड़कर बदमाशों ने चुराए 2 लाख, पुलिस बूथ के पास की वारदात
गौरतलब है कि करीब छह महीने पहले हरियाणा में अवैध खनन रोकने गए डीएसपी को खनन माफिया द्वारा डंपर से कुचलने की घटना सामने आई थी. इस घटना में नूंह में डीएसपी सुरेंद्र सिंह की मौत हो गई थी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को एनकाउंटर में घायल होने पर पकड़ा था. अगर समय रहते डीएसपी मनोज कुमार अपना बचाव नहीं करते, तो यह घटना करनाल में भी दोहराई जा सकती थी.