करनाल: शनिवार सुबह तीन-चार बजे करनाल के जुंडला कस्बे में एक दुकान में आग लग गई. दुकान के अंदर सो रहा युवक दीपक ज़िंदा जल गया. घटना की सूचना पुलिस को दी गई.
पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है. बताया गया कि दीपक की ट्रांसफार्मर ठीक करने की दुकान थी, जिसमें काफी मात्रा में ट्रांसफार्मर का तेल रखा हुआ था.
वो दुकान की रखवाली करने के लिए रात को दुकान में ही सो जाता था. शनिवार सुबह अचानक दुकान में आग लग गई. जब किसी व्यक्ति ने देखा तो सूचना घर पर दी और जब तक घर वाले पहुंचते और फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचती तब तक दीपक आग की लपटों में जल गया था.
वहीं, मृतक दीपक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. फिलहाल करनाल पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है. अभी तक आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.