ETV Bharat / state

शहीद के परिवार की सरकार से अपील, कहा- सरकार जल्द कोई कड़ा कदम उठाए जनता का सब्र टूट रहा है

14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए कायराना आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ देश भर में रोष है. पाकिस्तान के खिलाफ करनाल के गांव रम्बा के शहीद होने वाले प्रगट सिह के परिवार ने भी पाकिस्तान को मुह तोड़ जवाब देने की मांग की है.

शहीद प्रगट सिंह का परिवार
author img

By

Published : Feb 16, 2019, 4:53 PM IST

करनाल: प्रगट सिंह 23 दिसम्बर 2017 को पाकिस्तान की तरफ से जम्मू-कश्मीर के राजौरी बॉर्डर पर एलओसी के केरी सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से हुई फायरिंग में शहीद हुआ था. प्रगट सिंह के परिवार ने भी पाकिस्तान को मुह तोड़ जवाब देने की मांग की है.

प्रगट सिंह के परिवार ने कहा की पुलवामा में हुआ आतंकी हमला एक दुखदायी घटना है, और साथ ही परिवार के लोंगो ने कहा की देश का युवा जंग पर जाने को तैयार है. उन्होंने कहा की देश की जनता का खून अब खौल रहा है और अब लोंगो से इंतजार नहीं होगा.

शहीद प्रगट सिंह का परिवार

undefined

करनाल: प्रगट सिंह 23 दिसम्बर 2017 को पाकिस्तान की तरफ से जम्मू-कश्मीर के राजौरी बॉर्डर पर एलओसी के केरी सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से हुई फायरिंग में शहीद हुआ था. प्रगट सिंह के परिवार ने भी पाकिस्तान को मुह तोड़ जवाब देने की मांग की है.

प्रगट सिंह के परिवार ने कहा की पुलवामा में हुआ आतंकी हमला एक दुखदायी घटना है, और साथ ही परिवार के लोंगो ने कहा की देश का युवा जंग पर जाने को तैयार है. उन्होंने कहा की देश की जनता का खून अब खौल रहा है और अब लोंगो से इंतजार नहीं होगा.

शहीद प्रगट सिंह का परिवार

undefined
HAR             KARNAL
REPORTER RAKESH KUMAR SHARMA

16_FEB_KARNAL_SHAHEED FAMILY_REACTION_4_FILES SEND BY GOOGLE DRIVE

स्टोरी - 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए कायराना आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ देश भर में रोष, पाकिस्तान के खिलाफ करनाल के गाव रम्बा के शहीद होने वाले प्रगट सिह के परिवार ने भी पाकिस्तान को मुह तोड़ जवाब देने की माग की,23 दिसम्बर 2017 को पाकिस्तान की तरफ से जम्मू कश्मीर राजौरी बॉर्डर पर एलओसी पर केरी सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से हुई फायरिंग में शहीद  हुआ था, प्रगट सिह ।

एंकर -14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में पाकिस्तान की और से हुए कायराना आतंकी हमले में सेना के 42 जवान शहीद होने के बाद देश भर में शोक की लहर ,पाकिस्तान के खिलाफ देश भर चल रहे है प्रदर्शन , 23 दिसम्बर 2017 को शहीद होने वाले रम्बा गाव प्रगट सिह के परिवार ने भी पाकिस्तान को मुह तोड़ जवाब देने की माग ,पाकिस्तान की तरफ से जम्मू कश्मीर राजौरी बॉर्डर पर एलओसी पर केरी सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से हुई फायरिंग में शहीद हुआ था,प्रगट सिह ।

वीओं -पुलवामा में हुए कायराना आतंकी हमले के बाद देश भर में शोक की लहर छा गई है ,देश भर में पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा है ,जगह ,जगह पाकिस्तान के पुतने फुके जा रहे है ,हर कोई व्यक्ति पाकिस्तान को मुह तोड़ जवाब देने की मांग कर रहा है , जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में देश के 42 वीर जवान सपूत शहीद हो गए ।

वीओं - इस आतंकी हमले के बाद करनाल के रम्बा गाव के शहीद होने वाले प्रगट सिह के परिवार ने पाकिस्तान को मुह तोड़ जवाब देने मांग की है ,प्रगट सिह 23 दिसम्बर 2017 को पाकिस्तान की तरफ से जम्मू कश्मीर राजौरी बॉर्डर पर एलओसी पर केरी सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से हुई फायरिंग में शहीद हुए थे प्रगट सिह ।


बाइट- 3- प्रगट  सिंह की माता- सुखविंदर कौर 
बाइट-2 प्रगट  सिंह की पत्नी- रमनदीप कौर
बाइट-4 - प्रगट हरप्रीत सिह 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.