करनालः पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और करनाल लोकसभा क्षेत्र से सांसद रहे आईडी स्वामी का शरीर हुआ पंचतत्व में विलीन हो गया. इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, गृह मंत्री अनिल विज सहित हरियाणा बीजेपी के कई दिग्गज नेता, कार्यकर्ता और जिला प्रशासन के लोग शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने के लिए पहुंचे थे. आईडी स्वामी का अंतिम संस्कार अर्जुन गेट स्थित शिवपुरी में किया गया.
रविवार को हुआ था निधन
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजन लाल की राजनीतिक पीएचडी को तोड़ने वाले पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री आईडी स्वामी का रविवार को हृदय गति रुकने से निधन हो गया था. उनका अंतिम संस्कार आज अर्जुन गेट स्थित शिवपुरी में किया गया. रविवार सुबह आईडी स्वामी की तबीयत खराब हो होने पर उन्हें फरीदाबाद के मेट्रो अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.
ये भी पढ़िए: सावरकर और CAA को लेकर कांग्रेस पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कंवर पाल गुर्जर का वार
कौन थे आईडी स्वामी ?
आईडी स्वामी आईएएस थे. सेवानिवृत्ति के बाद उन्होंने राजनीति में कदम रखा था. साल 1996 में आईडी स्वामी में बीजेपी से करनाल से चुनाव लड़ा और कांग्रेस के चिरंजीलाल शर्मा को पराजित किया. इसके बाद साल 1998 में पूर्व सीएम भजनलाल से वो हार गए. बाद में साल 1999 में आईडी स्वामी ने भजनलाल रिकॉर्ड मतों से हराया. इसकी वजह से उन्हें केंद्र में गृह राज्य मंत्री का ओहदा दिया गया था. इसके बाद वो कांग्रेस के अरविंद शर्मा से हार गए थे.
हरियाणा में एक दिन का राजकीय शोक
पूर्व गृह राज्य मंत्री आई डी स्वामी के निधन पर प्रदेश सरकार ने एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया है. इस दौरान सरकारी कार्यालयों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झूका रहेगा और मनोरंजन से जुड़ा कोई कार्यक्रम नहीं होगा.