करनाल: हरियाणा में तेजी से कोरोना वायरस फैल रहा है. ऐसे में प्रदेश के मुखिया हर जिले में जाकर स्थिति और हालातों का जायजा ले रहे हैं. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री मनोहर लाल करनाल पहुंचे, जहां उन्होंने कल्पना चावला अस्पताल में पहले प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मीटिंग की और फिर अस्पताल में बने ऑक्सीजन टैंक का दौरा भी किया.
मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा का कोटा बढ़ा दिया गया है. हरियाणा के लिए ऑक्सीजन अब ओडिशा से आएगी. उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन लाने के लिए टैंकर ओडिशा भेजे गए हैं. उम्मीद है कि 36 घंटे तक ये ऑक्सीजन आ जाएगी.
सीएम मनोहर लाल ने दावा किया कि करनाल में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन है. उन्होंने कहा कि छोटे अस्पतालों को लेकर पैनिक रहता है. अभी सभी अस्पताल कोरोना का इलाज कर रहे हैं, लेकिन अब वही अस्पताल कोरोना का इलाज करेगा जिसने सीएमओ के पास रजिस्ट्रेशन कराया होगा.
ये भी पढ़िए: एक घंटे तड़पता रहा कोरोना मरीज, अस्पताल का दरवाजा बंद कर सीएम के दौरे का प्रोटोकॉल निभाते रहे अधिकारी
वहीं जाते-जाते सीएम मनोहर लाल ने विपक्षी पार्टियों पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विपक्षी नेता संकट की घड़ी में भी राजनीति कर रहे हैं. उन्हें अभी भी राजनीति ज्यादा प्यारी है. इस समय राजनीति से ऊपर उठकर काम करने की जरूरत है.