ETV Bharat / state

दिल्ली में टेस्ट नहीं होने पर हरियाणा आ रहे लोग- सीएम मनोहर लाल - मनोहर लाल दिल्ली कोरोना टेस्ट

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि दिल्ली में टेस्ट नहीं होने की वजह से वहां के लोग हरियाणा खासकर फरीदाबाद और गुरुग्राम में अपना टेस्ट करा रहे हैं. जिस वजह से यहां कोरोना केस बढ़ रहे हैं.

सीएम मनोहर लाल
सीएम मनोहर लाल
author img

By

Published : Jun 26, 2020, 12:42 PM IST

करनाल: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर गुरुवार को करनाल के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने हरियाणा में बढ़ रहे कोरोना के मामलों पर कहा कि सरकार इस महामारी से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है. स्थिति कंट्रोल में है, लेकिन कुछ केस दिल्ली से भी आ रहे हैं, जिस वजह से हरियाणा में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है.

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि दिल्ली से लगते जिलों में स्थिति थोड़ी खराब है. फरीदाबाद और गुरुग्राम में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, लेकिन इन मरीजों में दिल्ली के मरीजों की संख्या भी है. जिस वजह से वहां संख्या बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में टेस्ट नहीं होने की वजह से कई लोग हरियाणा में आकर टेस्ट करा रहे हैं. ये लोग अपना गलत पता देकर हरियाणा में टेस्ट करा रहे हैं.

दिल्ली में टेस्ट नहीं होने पर हरियाणा आ रहे लोग- सीएम

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दूसरे राज्यों से दिल्ली में आकर इलाज कराने वाले कोरोना मरीजों के बायन पर भी सीएम मनोहर लाल ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि केजरीवाल का ये बयान बिलकुल झूठा है, जबकि सच तो ये है कि दिल्ली में टेस्ट नहीं होने की वजह से वहां के लोग हरियाणा खासकर फरीदाबाद और गुरुग्राम में अपना टेस्ट करा रहे हैं.

ये भी पढ़िए: हरियाणा में बिटुमिनस सतह के आधार पर बनेगी वीजी-40 ग्रेड और वीजी-30 ग्रेड की सड़क

सीएम ने कहा कि ऐसे बहुत से लोग हैं जो दिल्ली से आकर हरियाणा में टेस्ट करा रहे हैं. जो स्वास्थ्य विभाग की नजर में आ जाते हैं. उन्होंने तो दिल्ली रेफर कर दिया जाता है, लेकिन जो लोग पकड़ में नहीं आ पाते वो हरियाणा के कोरोना मरीजों के आंकड़े में जुड़ जाते हैं. जिस वजह से हरियाणा में कोरोना मरीज बढ़ रहे हैं.

करनाल: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर गुरुवार को करनाल के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने हरियाणा में बढ़ रहे कोरोना के मामलों पर कहा कि सरकार इस महामारी से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है. स्थिति कंट्रोल में है, लेकिन कुछ केस दिल्ली से भी आ रहे हैं, जिस वजह से हरियाणा में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है.

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि दिल्ली से लगते जिलों में स्थिति थोड़ी खराब है. फरीदाबाद और गुरुग्राम में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, लेकिन इन मरीजों में दिल्ली के मरीजों की संख्या भी है. जिस वजह से वहां संख्या बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में टेस्ट नहीं होने की वजह से कई लोग हरियाणा में आकर टेस्ट करा रहे हैं. ये लोग अपना गलत पता देकर हरियाणा में टेस्ट करा रहे हैं.

दिल्ली में टेस्ट नहीं होने पर हरियाणा आ रहे लोग- सीएम

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दूसरे राज्यों से दिल्ली में आकर इलाज कराने वाले कोरोना मरीजों के बायन पर भी सीएम मनोहर लाल ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि केजरीवाल का ये बयान बिलकुल झूठा है, जबकि सच तो ये है कि दिल्ली में टेस्ट नहीं होने की वजह से वहां के लोग हरियाणा खासकर फरीदाबाद और गुरुग्राम में अपना टेस्ट करा रहे हैं.

ये भी पढ़िए: हरियाणा में बिटुमिनस सतह के आधार पर बनेगी वीजी-40 ग्रेड और वीजी-30 ग्रेड की सड़क

सीएम ने कहा कि ऐसे बहुत से लोग हैं जो दिल्ली से आकर हरियाणा में टेस्ट करा रहे हैं. जो स्वास्थ्य विभाग की नजर में आ जाते हैं. उन्होंने तो दिल्ली रेफर कर दिया जाता है, लेकिन जो लोग पकड़ में नहीं आ पाते वो हरियाणा के कोरोना मरीजों के आंकड़े में जुड़ जाते हैं. जिस वजह से हरियाणा में कोरोना मरीज बढ़ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.