ETV Bharat / state

करनाल: योगेंद्र यादव ने सीएम खट्टर को दी थी बहस की चुनौती, लेकिन नहीं पहुंचे सीएम - योगेंद्र यादव न्यूज

सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के निर्वाचन क्षेत्र करनाल में सोमवार को स्वराज इंडिया पार्टी ने एक बहस का आयोजन किया. इस बहस के लिए पार्टी के संयोजक योगेंद्र यादव ने सीएम खट्टर को आमंत्रित भी किया था, लेकिन सीएम इस बहस में नहीं पहुंचे.

योगेंद्र यादव
author img

By

Published : Sep 10, 2019, 11:08 AM IST

करनाल: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही सियासी गर्मी तेज हो रही है. पहली बार हरियाणा के चुनावी मैदान में उतरी स्वराज इंडिया पार्टी चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार दिख रही है. वहीं अब खुद स्वराज इंडिया पार्टी के संयोजक योगेंद्र यादव ने सीएम मनोहर लाल को बहस की चुनौती दे दी है.

योगेंद्र यादव का सीएम को पत्र
29 अगस्त को मनोहर लाल खट्टर को हरियाणा में बेरोजगारी की स्थिति पर विस्तृत रिपोर्ट देते हुए योगेंद्र यादव ने अपने पत्र में लिखा,"हो सकता है आप मेरी बात से सहमत ना हों. हो सकता है आप यहां दिए किसी आंकड़े का प्रमाण देखना चाहते हों. हो सकता है सरकार का कुछ पक्ष मैं ना समझ पाया हूं. इसलिए क्यों नहीं इस सवाल पर एक सार्वजनिक संवाद हो जाए.

योगेंद्र यादव ने सीएम खट्टर को दी थी बहस की चुनौती, देखें वीडियो

सीएम को दी बहस की चुनौती
योगेंद्र ने लिखा कि आप 8 तारीख तक अपनी यात्रा में व्यस्त हैं. इसलिए मैं सोमवार 9 सितंबर को आपको आपके अपने ही चुनाव क्षेत्र करनाल में आमंत्रित कर रहा हूं. आप अपनी जगह अपने किसी प्रतिनिधि को भेजना चाहें तो उसका भी स्वागत होगा. अगर आपको कोई और तारीख, समय या स्थान सुविधाजनक लगे तो मैं वहां पहुंच जाऊंगा.

बहस के लिए नहीं पहुंचे सीएम
अब एक नए राजनीतिक विकल्प के तौर पर हरियाणा में चुनाव लड़ रही स्वराज इंडिया ने सोमवार को सीएम सिटी करनाल के सेक्टर 12 लघु सचिवालय गेट के सामने 'बेरोजगारी पर बहस' का आयोजन किया. अब योगेंद्र यादव द्वारा आयोजित बेरोजगारी पर बहस में तो सीएम खट्टर नहीं पहुंचे, लेकिन योगेंद्र यादव ने इस बहस के निमंत्रण से ये तो साफ कर दिया कि वो हरियाणा के चुनावी मैदान में पूरी तरह से कूद चुके हैं.

ये भी पढ़ें- एक ओर हरियाणा की निक्कमी सरकार, दूसरे विपक्ष बेकार: योगेंद्र यादव

करनाल: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही सियासी गर्मी तेज हो रही है. पहली बार हरियाणा के चुनावी मैदान में उतरी स्वराज इंडिया पार्टी चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार दिख रही है. वहीं अब खुद स्वराज इंडिया पार्टी के संयोजक योगेंद्र यादव ने सीएम मनोहर लाल को बहस की चुनौती दे दी है.

योगेंद्र यादव का सीएम को पत्र
29 अगस्त को मनोहर लाल खट्टर को हरियाणा में बेरोजगारी की स्थिति पर विस्तृत रिपोर्ट देते हुए योगेंद्र यादव ने अपने पत्र में लिखा,"हो सकता है आप मेरी बात से सहमत ना हों. हो सकता है आप यहां दिए किसी आंकड़े का प्रमाण देखना चाहते हों. हो सकता है सरकार का कुछ पक्ष मैं ना समझ पाया हूं. इसलिए क्यों नहीं इस सवाल पर एक सार्वजनिक संवाद हो जाए.

योगेंद्र यादव ने सीएम खट्टर को दी थी बहस की चुनौती, देखें वीडियो

सीएम को दी बहस की चुनौती
योगेंद्र ने लिखा कि आप 8 तारीख तक अपनी यात्रा में व्यस्त हैं. इसलिए मैं सोमवार 9 सितंबर को आपको आपके अपने ही चुनाव क्षेत्र करनाल में आमंत्रित कर रहा हूं. आप अपनी जगह अपने किसी प्रतिनिधि को भेजना चाहें तो उसका भी स्वागत होगा. अगर आपको कोई और तारीख, समय या स्थान सुविधाजनक लगे तो मैं वहां पहुंच जाऊंगा.

बहस के लिए नहीं पहुंचे सीएम
अब एक नए राजनीतिक विकल्प के तौर पर हरियाणा में चुनाव लड़ रही स्वराज इंडिया ने सोमवार को सीएम सिटी करनाल के सेक्टर 12 लघु सचिवालय गेट के सामने 'बेरोजगारी पर बहस' का आयोजन किया. अब योगेंद्र यादव द्वारा आयोजित बेरोजगारी पर बहस में तो सीएम खट्टर नहीं पहुंचे, लेकिन योगेंद्र यादव ने इस बहस के निमंत्रण से ये तो साफ कर दिया कि वो हरियाणा के चुनावी मैदान में पूरी तरह से कूद चुके हैं.

ये भी पढ़ें- एक ओर हरियाणा की निक्कमी सरकार, दूसरे विपक्ष बेकार: योगेंद्र यादव

Intro:करनाल में बेरोज़गारी पर खुली बहस को लेकर स्वराज इंडिया अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने मनोहर लाल खट्टर को बेरोज़गारी के सवाल पर खुली बहस की दी हैचुनौती , बेरोज़गार युवाओं के कई समूहों और उनके प्रतिनिधियों  ने कार्यक्रम में लिया हिस्सा, बेरोज़गारी में हरियाणा को नंबर 1 बना दिये जाने पर योगेंद्र यादव समेत स्वराज इंडिया के अन्य पदाधिकारी भी रहे मौजूद , एक नए राजनीतिक विकल्प के तौर पर हरियाणा में चुनाव लड़ रही स्वराज इंडिया ने आज  सीएम सिटी करनाल के सेक्टर 12  लघु सचिवालय गेट के सामने "बेरोज़गारी पर बहस" का किया आयोजन , पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने 29 अगस्त को पत्र लिखकर मनोहर लाल खट्टर को बेरोज़गारी के सवाल पर खुली बहस के लिए  किया था आमंत्रित ।

Body:29 अगस्त को मनोहर लाल खट्टर को हरियाणा में बेरोज़गारी की स्थिति पर विस्तृत रिपोर्ट देते हुए योगेंद्र यादव ने अपने पत्र में लिखा,"हो सकता है आप मेरी बात से सहमत ना हों। हो सकता है आप यहां दिए किसी आंकड़े का प्रमाण देखना चाहते हों। हो सकता है सरकार का कुछ पक्ष मैं ना समझ पाया हूँ। इसलिए क्यों नहीं इस सवाल पर एक सार्वजनिक संवाद हो जाए। आप क्योंकि 8 तारीख तक अपनी यात्रा में व्यस्त हैं इसलिए मैं सोमवार 9 सितंबर को आपको आपके अपने ही चुनाव क्षेत्र करनाल में आमंत्रित कर रहा हूँ। आप अपनी जगह अपने किसी प्रतिनिधि को भेजना चाहे तो उसका भी स्वागत होगा। अगर आपको कोई और तारीख, समय या स्थान सुविधाजनक लगे तो मैं वहाँ पहुंच जाऊंगा।

Conclusion:आशा है आप अपने प्रदेश के एक नागरिक का यह अनुरोध ठुकराएंगे नहीं, और अपने आप को जनता के आशीर्वाद का पात्र साबित करने का यह मौका नहीं छोड़ेंगे।" बेरोज़गारी के खिलाफ चल रहे राष्ट्रव्यापी मुहिम युवा-हल्लाबोल का नेतृत्व कर रहे पार्टी उपाध्यक्ष और राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुपम ने कहा कि एक तरफ जहाँ हरियाणा लगातर बेरोज़गारी के सारे कीर्तिमान ध्वस्त करता जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ खट्टर सरकार रोज़गार के नाम पर ही अपनी पीठ थपथपा रही है। यह प्रदेश के युवाओं का घोर अपमान है कि जो हरियाणा आज बेरोज़गारी में देश में नंबर 1 बन गया है, उसी राज्य के मुख्यमंत्री कहते हैं कि सरकार नहीं बेरोज़गार युवा ही निक्कमे हैं। 
बाईट-  योगेंद्र यादव अध्यक्ष  स्वराज  इंडिया पार्टी !
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.