करनाल: कैमला गांव में मुख्यमंत्री मनोहर लाल का कार्यक्रम किसानों के भारी विरोध के चलते रद्द हो गया. आक्रोशित किसानों के आगे करनाल पुलिस बेबस नजर आई. ऐसे में पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज किया. किसान फिर भी नहीं रुके तो पुलिस ने आंसू गैस के गोले तक दागे, लेकिन किसान मुख्यमंत्री के पंडाल तक पहुंच ही गए.
किसानों ने पहले पंडाल में रखी कुर्सियों को अपना निशाना बनाया. उसके बाद किसानों ने टेंट भी उखाड़े. मेन स्टेज पर किसानों ने चढ़कर पूरे स्टेज को तहस-नहस कर दिया. किसानों का विरोध इतना ज्यादा था कि पुलिस भी पीछे हटने को मजबूर हो गई. किसानों ने स्टेज पर माइक को भी नहीं बख्शा.
किसान नाराज, पुलिस बेबस
ऐसे में पुलिस प्रशासन को मुख्यमंत्री का कार्यक्रम रद्द ही करना पड़ा. कहीं ना कहीं इस पूरे घटनाक्रम में करनाल पुलिस किसानों के सामने बेबस नजर आई. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने की काफी कोशिश की, लेकिन ऐसा हो ना सका. सरकार के खिलाफ किसानों का गुस्सा इतना था कि सीएम तक को कार्यक्रम रद्द करना पड़ा.
किसानों का भारी विरोध, कार्यक्रम रद्द
गौरतलब है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को करनाल जिले के कैमला गांव में किसान महापंचायत रैली में आना था. इससे पहले किसान संगठनों की तरफ से विरोध की चेतावनी के चलते प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. यहां गढ़ी सुल्तान के पास पुलिस ने नाका लगा रखा था. यहां आगे बढ़ रहे किसानों को वाटर कैनन और आंसू गैस के गोले के साथ रोका गया, लेकिन जब ये नहीं माने तो पुलिस ने लाठियां भी चलाईं. अंत में कार्यक्रम रद्द हुआ.
ये भी पढ़ें- करनाल: सीएम की बजाय किसानों ने ही कर दिया विकास परियोजनाओं का उद्घाटन