ETV Bharat / state

सीएम मनोहर लाल ने नशा मुक्त भारत अभियान को दिखाई हरी झंडी, छात्रों को दिलाई नशे से दूर रहने की शपथ - करनाल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल (Manohar lal khattar in karnal) की नई अनाज मंडी में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की. ये कार्यक्रम नशा मुक्त भारत अभियान की शुरूआत करने के लिए रखा गया था. जहां केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने भी शिरकत की.

Drug free India campaign in Karnal
Drug free India campaign in Karnal
author img

By

Published : Dec 23, 2021, 3:47 PM IST

करनाल: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल की नई अनाज मंडी में नशा मुक्त भारत अभियान की शुरुआत (Drug free India campaign in Karnal) करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की. सीएम मनोहर लाल खट्टर और केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की और नशा मुक्त भारत अभियान को हरी झंडी दिखाई.

मुख्यमंत्री ने करनाल की नई अनाज मंडी में (New grain market Karnal) आयोजित कार्यक्रम में मौजूद सैकड़ों छात्र-छात्राओं से नशे से दूर रहने और अपने आसपास नशे को नहीं पनपने देने की शपथ दिलाई. इस दौरान सीएम मनोहर लाल ने कहा कि नशे से एक परिवार ही नहीं बल्कि कई परिवार तबाह होते हैं और जो भी इंसान नशे की लत में पड़ जाता है उसका जीवन अंधकार में हो जाता है.

सीएम मनोहर लाल ने नशा मुक्त भारत अभियान को दिखाई हरी झंडी

मनोहर लाल खट्टर ने शराब का लाइसेंस लेने की उम्र 21 वर्ष किए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह पॉलिसी एक कारोबार में आ जाती है. सीएम ने कहा कि इस कारोबार में कई ऐसे युवा होते हैं, जो 25 वर्ष से कम होते थे और वो यह काम करते थे. जिससे वो युवा गैर कानूनी काम के दायरे में आ जाते थे. इसलिए यह कदम सोच-समझकर उठाया गया है कि 21 वर्ष तक से ऊपर के युवक अब इस शराब के कारोबार में काम कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें- हरियाणा आबकारी नियम में संशोधन, सरकार ने घटाई शराब पीने की उम्र, जानें नया नियम

मुख्यमंत्री ने हरियाणा में ओमीक्रोन के मामलों (Omicron case in haryana) पर कहा कि स्वास्थ्य विभाग पूरी तरीके से अलर्ट पर है. साथ ही ओमीक्रोन से संक्रमित लोगों को बेहतर इलाज दिया जा रहा है. सीएम ने कहा कि हमारी पूरी कोशिश है कि इसको हम आगे बढ़ने से रोकने में सफल होंगे. स्वास्थ्य विभाग दिन-रात इस पर काम कर रहा है. सीएम ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा सावधानी बरतने और वैक्सीन लगवाने की अपील भी की. इसके अलावा सीएम मनोहर लाल खट्टर ने निजी स्कूल संचालकों द्वारा धारा 134 ए के तहत बच्चों का दाखिला नहीं करने पर कहा कि 26 दिसंबर को इस मामले पर मीटिंग रखी गई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए जल्द ही इसका समाधान निकाला जाएगा.

ये भी पढ़ें- Haryana Corona Update: कोरोना के मामलों में हो रही बढ़ोतरी, प्रदेश में 55 नए मामलों के साथ 275 हुए एक्टिव केस

वहीं केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि 'हम यहां से नशा मुक्त भारत की शुरुआत कर रहे हैं. मैंने नशे के द्वारा अपने बेटे को खोया है क्योंकि मेरा बेटा बहुत ही कम उम्र में नशे की लत में लग गया था.,जिसका हमें पता नहीं चला था. इसलिए मैंने ठानी है कि पूरे भारत में हम नशा मुक्त भारत का अभियान चलाएंगे. जिसकी शुरुआत हमने हरियाणा के करनाल से की है. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने नशा मुक्त अभियान में अपने हस्ताक्षर करके अभियान की शुरूआत की.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

करनाल: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल की नई अनाज मंडी में नशा मुक्त भारत अभियान की शुरुआत (Drug free India campaign in Karnal) करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की. सीएम मनोहर लाल खट्टर और केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की और नशा मुक्त भारत अभियान को हरी झंडी दिखाई.

मुख्यमंत्री ने करनाल की नई अनाज मंडी में (New grain market Karnal) आयोजित कार्यक्रम में मौजूद सैकड़ों छात्र-छात्राओं से नशे से दूर रहने और अपने आसपास नशे को नहीं पनपने देने की शपथ दिलाई. इस दौरान सीएम मनोहर लाल ने कहा कि नशे से एक परिवार ही नहीं बल्कि कई परिवार तबाह होते हैं और जो भी इंसान नशे की लत में पड़ जाता है उसका जीवन अंधकार में हो जाता है.

सीएम मनोहर लाल ने नशा मुक्त भारत अभियान को दिखाई हरी झंडी

मनोहर लाल खट्टर ने शराब का लाइसेंस लेने की उम्र 21 वर्ष किए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह पॉलिसी एक कारोबार में आ जाती है. सीएम ने कहा कि इस कारोबार में कई ऐसे युवा होते हैं, जो 25 वर्ष से कम होते थे और वो यह काम करते थे. जिससे वो युवा गैर कानूनी काम के दायरे में आ जाते थे. इसलिए यह कदम सोच-समझकर उठाया गया है कि 21 वर्ष तक से ऊपर के युवक अब इस शराब के कारोबार में काम कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें- हरियाणा आबकारी नियम में संशोधन, सरकार ने घटाई शराब पीने की उम्र, जानें नया नियम

मुख्यमंत्री ने हरियाणा में ओमीक्रोन के मामलों (Omicron case in haryana) पर कहा कि स्वास्थ्य विभाग पूरी तरीके से अलर्ट पर है. साथ ही ओमीक्रोन से संक्रमित लोगों को बेहतर इलाज दिया जा रहा है. सीएम ने कहा कि हमारी पूरी कोशिश है कि इसको हम आगे बढ़ने से रोकने में सफल होंगे. स्वास्थ्य विभाग दिन-रात इस पर काम कर रहा है. सीएम ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा सावधानी बरतने और वैक्सीन लगवाने की अपील भी की. इसके अलावा सीएम मनोहर लाल खट्टर ने निजी स्कूल संचालकों द्वारा धारा 134 ए के तहत बच्चों का दाखिला नहीं करने पर कहा कि 26 दिसंबर को इस मामले पर मीटिंग रखी गई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए जल्द ही इसका समाधान निकाला जाएगा.

ये भी पढ़ें- Haryana Corona Update: कोरोना के मामलों में हो रही बढ़ोतरी, प्रदेश में 55 नए मामलों के साथ 275 हुए एक्टिव केस

वहीं केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि 'हम यहां से नशा मुक्त भारत की शुरुआत कर रहे हैं. मैंने नशे के द्वारा अपने बेटे को खोया है क्योंकि मेरा बेटा बहुत ही कम उम्र में नशे की लत में लग गया था.,जिसका हमें पता नहीं चला था. इसलिए मैंने ठानी है कि पूरे भारत में हम नशा मुक्त भारत का अभियान चलाएंगे. जिसकी शुरुआत हमने हरियाणा के करनाल से की है. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने नशा मुक्त अभियान में अपने हस्ताक्षर करके अभियान की शुरूआत की.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.